रतलाम : फसल का हिस्सा नहीं मिलने से परेशान व्यक्ति ने पीया जहर :ईलाज के दौरान 35 वर्षीय समरथ धनगर की मौत : मृतक ने पुलिस आरक्षक पर लगाए थे प्रताड़ित करने के आरोप : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पिपलौदा थाने के बाहर शव रख, परिजनों ने किया प्रदर्शन :एसपी ने किया आरक्षक अनिल पाटीदार को लाइन अटैच : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : पिपलौदा थाना पुलिस जांच में जुटी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज ) रतलाम के पिपलौदा में एक व्यक्ति की आत्महत्या के बाद हंगामा हो गया । परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। आत्महत्या के मामले में , परिजनो ने पुलिस आरक्षक अनिल पाटीदार पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर मामले की जांच के आदेश दिए है।
मृतक का नाम समरथ धनगर है। जो अपने पार्टनरो से फसल का हिस्सा नहीं मिलने से परेशान था। समरथ ने पिपलौदा थाने में मामले की शिकायत की तो उल्टा पुलिस आरक्षक अनिल पाटीदार ने समरथ के साथ जमकर बदसलूकी की।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस के दुर्व्यवहार और पार्टनर कि धोखाधड़ी से आहत होकर समरथ ने जहरीली दवा पी ली, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर, शव लेकर थाना पहुंच गए।
बहरहाल इस मामले में रतलाम एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं । वही दोषी आरक्षक को लाइन अटैच कर धोखाधड़ी करने वाले पार्टनर्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया
है।
What's Your Reaction?



