3 किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी मामला : 02 अन्य फरार आरोपी रतलाम पुलिस की गिरफ्त में
इस मामले में फरार दो आरोपियों सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई व गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट को रविवार को गिरफ्तार कर लिया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले के ताल थाना क्षेत्र के गांवनिपानियालीला से मुंबई के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 3 करोड़ रुपए कीमत की एमडी ड्रग बरामद की गई है। रतलाम ही नहीं बल्कि एमडी ड्रग से जुड़ी ये प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाही है, जिसमें पुलिस के हाथ नशे की काली दुनिया के रैकेट के कई तार हाथ लगे हैं।
इस मामले में फरार दो आरोपियों सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई व गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय हैं की दो दिन पूर्व ही भोपाल से गुजरात एटीएस ने 1800 करोड़ की एमडी ड्रग को जप्त किया था जो एक फैक्ट्री परिसर में बन रही थी।
What's Your Reaction?






