नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 27 लाख की MD ड्रग्स बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
आरोपियों से पुछताछ मे उक्त अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सुनील सूर्या निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देना बताया। सुनील सुर्या के संबंध मे जानकारी मिली की आरोपी के विरुध्द कई गंभीर प्रवृत्ती के अपराध पंजीबध्द है जिसके संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (MD ड्रग्स) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 200 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक स्वीफ्ट कार बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रतलाम पुलिस ने घेराबंदी कर मंगलवार को पटेल होटल के सामने महु नीमच फोरलेन रोड जावरा से आरोपी कमलेश जैन पिता पुनमचन्द्र जैन जाति जैन उम्र 51 साल निवासी शास्त्री नगर रतलाम व साबीर खान पिता मेहमुद खान जाति पठान उम्र 27 साल निवासी डाट की पुल रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 200 ग्राम किमती 20 लाख व एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्र MP- 43 ZA/7047 के साथ गिरफ्तार किया वही एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपियों से पुछताछ मे उक्त अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सुनील सूर्या निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देना बताया। सुनील सुर्या के संबंध मे जानकारी मिली की आरोपी के विरुध्द कई गंभीर प्रवृत्ती के अपराध पंजीबध्द है जिसके संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
रतलाम पुलिस की यह कार्रवाई शहर में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
What's Your Reaction?



