रतलाम मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा की खुली पोल : 2 दिन में 3 छात्राओं से छेड़छाड़, डीन की संवेदनहीनता पर छात्रों का फूटा गुस्सा , थाना घेरकर दर्ज कराई FIR
घटनाओं के बाद भी कॉलेज डीन डॉ. अनिता मूथा की संवेदनहीनता ने छात्रों का आक्रोश और भड़का दिया। डीन द्वारा कानूनी कार्रवाई से इनकार करने के बाद सीनियर और जूनियर विद्यार्थी, इंटर्न डॉक्टरों के साथ औद्योगिक थाना पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) रतलाम का शासकीय मेडिकल कॉलेज अब सिर्फ खराब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन चुका है। महज 48 घंटे में बाहरी युवकों ने 3 छात्राओं से छेड़छाड़ कर कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
घटनाओं के बाद भी कॉलेज डीन डॉ. अनिता मूथा की संवेदनहीनता ने छात्रों का आक्रोश और भड़का दिया। डीन द्वारा कानूनी कार्रवाई से इनकार करने के बाद सीनियर और जूनियर विद्यार्थी, इंटर्न डॉक्टरों के साथ औद्योगिक थाना पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। देर रात बाइक सवार बदमाश के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
दो दिन में तीन वारदातें
बुधवार रात 7.50 बजे कैंपस में वॉक कर रही छात्रा के साथ काले रंग की बाइक पर आए बदमाश ने छेड़छाड़ करते हुए धक्का मारा और फरार हो गया। कुछ मिनट बाद वही आरोपी कॉलेज गेट पर एक और छात्रा से छेड़छाड़ कर भाग निकला। गुरुवार दोपहर उसने एक तीसरी छात्रा को भी निशाना बनाया।
CCTV में कैद आरोपी
कॉलेज के साइकिल स्टैंड के CCTV में आरोपी मफलर बांधे बाइक पर भागता दिखा है। पुलिस उसकी बाइक नंबर ट्रेस कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। एएसपी राकेश खाखा ने रात में कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।
“हम घर में भी सुरक्षित नहीं” – छात्र
इंटर्न डॉक्टर प्रथम शर्मा ने कहा कि बाहरी युवक कैंपस में खुलेआम घुसकर वारदात कर रहे हैं। हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने चौकी पर स्टाफ बढ़ाने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
डीन का गैरजिम्मेदाराना बयान छात्रों का बढ़ा गुस्सा
डीन डॉ. अनिता मूथा ने छात्राओं से बातचीत में कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिससे छात्रों का आक्रोश भड़क उठा। बाद में उन्होंने सड़क और हॉस्टल के पास बेरिकेड्स लगाने तथा हर बाइक के नंबर नोट करने के निर्देश देने की बात कही।
What's Your Reaction?



