आदिवासी छात्रावास में मिलता है घटिया भोजन : रतलाम कीड़े लगी दाल लेकर जनसुनवाई में पहुंची छात्राएं : दरवाजे, खिड़की, बिजली सहित तमाम समस्याओं पर नहीं है जिम्मेदारों का ध्यान : जांच काआश्वासन देकर किया रवाना
अपर कलेक्टर ने इन बच्चियों की शिकायत बड़े ही इत्मीनान से सुनी और मामले की जांच का आश्वासन देखकर उन्हें रवाना कर दिया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) आज आदिवासी छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं ने सरकारी आदिवासी हॉस्टलों की बदहाली कि पोल खोल दी। हॉस्टल में उन्हें किस तरह घटिया और घुन लगी दाल परोसी जा रही है इसका खुलासा बालिकाओं ने जन सुनवाई में किया
छात्राएं अपने साथ घुन वाली घटिया दाल लेकर कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई में पहुंची थी। जहां उन्होंने अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव से सरकारी हॉस्टल की बदहाली की शिकायत की है ।
अपर कलेक्टर ने इन बच्चियों की शिकायत बड़े ही इत्मीनान से सुनी और मामले की जांच का आश्वासन देखकर उन्हें रवाना कर दिया।
दरअसल हकीकत तो यह है कि अधिकारी सरकारी दफ्तरों से बाहर ही नहीं निकलते हैं। यही वजह है कि हर मंगलवार जनसुनवाई में बड़ी संख्या में स्टूडेंटस, ग्रामीण और दूसरे लोग आकर शिकायत करते हैं, लेकिन नतीजा नहीं निकलता और परेशानियां जस की तस बनी रहती हैं।
What's Your Reaction?



