रतलाम में 11 दिसंबर को महाआंदोलन की अनुमति निरस्त, विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने की आंदोलन में शामिल होने की अपील : करणी सेना भी कर सकती है विधायक के खिलाफ आंदोलन
कलेक्टर के इस आदेश के बाद भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लोगों से आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। डोडीयार ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी ही नहीं गई थी, बल्कि उन्हें सिर्फ लिखित सूचना दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदर्शन अपने तय समय पर होगा

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर डॉक्टर की शिकायत पर एफआईआर होने के बाद से विधायक डोडियार रतलाम जिला प्रशासन से खफा हो गए और इस विवाद को आदिवासियों के सम्मान से जोड़ कर महाआंदोलन की घोषणा कर दी।
विधायक के 11 दिसंबर को प्रस्तावित महाआंदोलन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिला कलेक्टर ने आंदोलन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह निर्णय सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में आंदोलन में अप्रिय घटना की आशंका जताए गई थी। इस पत्र के आधार पर जिला प्रशासन ने आंदोलन को अनुमति देने से इनकार कर दिया।
आंदोलन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मांगी,लिखित सूचना बार दी हैं - विधायक डोडियार
कलेक्टर के इस आदेश के बाद भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लोगों से आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। डोडीयार ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी ही नहीं गई थी, बल्कि उन्हें सिर्फ लिखित सूचना दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदर्शन अपने तय समय पर होगा।
इस घटनाक्रम से जिले में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है, और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। विधायक ने अपनी विधानसभा के अलावा भी संभाग के अन्य जिलों के आदिवासी समुदाय को भी आंदोलन में आमंत्रित किया है।
सूत्रों के हवाले से अब इस मामले में डॉक्टर के पक्ष में करणी सेना भी आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।
What's Your Reaction?






