युवा कांग्रेस चुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू : 6 मई तक कर सकेंगे नामांकन : चुनाव अधिकारी रामआश्रय चौहान ने बैठक में दिए निर्देश : 16 मई से 15 जून तक सदस्यता मतदान की प्रकिया
नामांकन एवं सदस्यता की उम्र 18 से 35 वर्ष के युवा / युवतियां भाग ले सकेंगे, सदस्यता शुल्क 50 रूपये निर्धारित है, चुनाव ब्लॉक कमेटी(17), विधानसभा कमेटी(27), जिला महासचिव(20), जिलाध्यक्ष(11), प्रदेश महासचिव(48), प्रदेश अध्यक्ष(11), के स्तर पर चुनाव प्रक्रिया अनुसार पद तय किए है
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं चुनाव नामांकन के संबंध में रतलाम कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग आयोजित हुई जिसमें उज्जैन जोन के चुनाव अधिकारी रामआश्रय चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में नामांकन प्रकिया जारी है जो 27 अप्रैल से 6 मई 2025 तक समय निर्धारित है तत्पश्चात नामांकन की जांच कर उम्मीदवारों को चुनाव सीरियल नंबर आवंटित किए जाएंगे उसके बाद 16 मई से 15 जून तक सदस्यता मतदान की प्रकिया शुरू होगी,
नामांकन एवं सदस्यता की उम्र 18 से 35 वर्ष के युवा / युवतियां भाग ले सकेंगे, सदस्यता शुल्क 50 रूपये निर्धारित है, चुनाव ब्लॉक कमेटी(17), विधानसभा कमेटी(27), जिला महासचिव(20), जिलाध्यक्ष(11), प्रदेश महासचिव(48), प्रदेश अध्यक्ष(11), के स्तर पर चुनाव प्रक्रिया अनुसार पद तय किए है , सदस्यता एवं चुनाव प्रकिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रकिया ऑनलाइन रखी है , With iyc ऐप के जरिए सदस्यता अभियान और मतदान प्रकिया को रखा है,
युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सैयद वुसत, नदीम मिर्जा, यश दवे, इमरान मोयल, विजय खदेड़ा, अनिल कटारिया, राज उपाध्याय उपस्थित थे।
What's Your Reaction?



