पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान : नाबालिक बालिका को 12 घण्टे में ढूंढकर किया माता-पिता के सुपुर्द : मामला रिंगनोद पुलिस थाने का
मुखबीर की सूचना पर बताये स्थान पर पहुँच कर उक्त नाबालिक बालिका को बरामद कर थाना रिंगनोद लाया गया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज)ऑपरेशन मुस्कान के तहत रिंगनोद पुलिस ने एक नाबालिक बालिका को 12 घण्टे में ढूंढ कर माता-पिता के सुपुर्द किया ।
मंगलवार को पुलिस चौकी असावती, थाना रिंगनोद पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिक पुत्री (15 साल) दोपहर से गायब है। फरियादिया को शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद श्री विक्रम अहिरवार (प्रशिक्षु.भापुसे) के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।
नाबालिक बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु संदग्धि स्थानों व आसपास के क्षेत्र में तलाश करते ग्राम मेंहदी, ग्राम असावती, ग्राम रिंगनोद, ग्राम सिंदुरकिया आदि स्थानों पर भ्रमण व तलाश की गई। स्पष्ट जानकारी प्राप्त नही होने पर मुखबिर सक्रिय कर नाबालिक बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश करते मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम सिंदुरकिया से नाबालिक बालिका के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई । मुखबीर की सूचना पर बताये स्थान पर पहुँच कर उक्त नाबालिक बालिका को बरामद कर थाना रिंगनोद लाया गया । जहां पर बालिक के कथन लिये गये कथन के आधार पर आरोपी पर अन्य धारा के अलावा पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण सुर्यवंशी निवासी ग्राम मेहंदी थाना रिंगनोद जिला रतलाम को मुखबिर गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त की गई तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को बरामद कर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार (प्रशिक्षु.भापुसे), उनि राजू मखोड चौकी प्रभारी असावती, सउनि गजेन्द्र सिंह शक्तावत, आर अजय चौधरी, आर 05 दिनेश गुर्जर, म.आर भावना, सैनिक जितेन्द्र, सैनिक प्रकाश व सायबर सेल रतलाम से आर मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही।
What's Your Reaction?



