22 वें तीर्थंकर नेमीनाथ का मनाया जन्मकल्याणक महोत्सव : निकली विशाल शौभायात्रा : पाण्डुक शिला पर हुआ अभिषेक, स्वामी वात्सल्य हुआ : आज मनेगा तपकल्याणक महोत्सव

मंगलगान के साथ विशाल जन समुदाय जन्मकल्याणक शौभायात्रा में सम्मिलित हुआ जिसमें ऐरावत हांथी पर सौधर्म इंद्र ने बाल तीर्थंकर को विराजमान कर पाण्डुक शिला की ओर प्रस्थान किया जहां 1008 कलशों से बाल तीर्थंकर नेमी प्रभु का अभिषेक कर सभी इंद्र - इंद्राणी एवं राजा रानी ने जन्म कल्याणक की खुशियां मनाई

Jan 12, 2025 - 18:48
Jan 12, 2025 - 18:49
 0
22 वें तीर्थंकर नेमीनाथ का मनाया जन्मकल्याणक महोत्सव : निकली विशाल शौभायात्रा : पाण्डुक शिला पर हुआ अभिषेक, स्वामी वात्सल्य हुआ : आज मनेगा तपकल्याणक महोत्सव

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रविवार के शुभ दिन स्वर्ण नगरी रतलाम में बनी शौरीपुर नगरी बाल तीर्थंकर नेमीनाथ के मंगलकारी जन्मकल्याणक महोत्सव की खुशियों सहित जय घोष से गुंजायमान हो उठी।

मंगलमय प्रसंग था पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तृतीय दिवस जन्मकल्याणक महोत्सव का जिसे सकल जैन समाज के साथ पूरे देश एवं विदेश से पधारे हजारों जैन बंधुओं ने भक्ति भाव पूर्वक मनाया। प्रातः काल की मंगल बेला पर शौरीपुर नगरी में शांति जाप, जिनेन्द्र पूजन एवं गुरुदेवश्री के साथ पंडितश्री देवेंद्र कुमार शास्त्री बिजौलिया, डॉक्टर विवेक जैन छिंदवाड़ा, ब्रह्मचारी श्रेणिक जैन जबलपुर एवं डॉक्टर मनीष शास्त्री मेरठ के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया पश्चात इंद्र सभा एवं राज सभा में बाल तीर्थंकर के जन्मकल्याणक की खुशियां मनाई गई। सभा का सफल संचालन पंडित संजय शास्त्री जेबर कोटा ने किया।

इस अवसर पर कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद्र गहलोत, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए सभी का महोत्सव समिति के अध्यक्ष विजय बड़जात्या इंदौर, समाज अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, सचिव जीनेन्द्र जैन ,उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, राहुल अजमेरा, रवि मोठिया, कमल पाटनी , संजय गोधा, ऋषभ शास्त्री, विराग शास्त्री जबलपुर, अश्विन शास्त्री नानावटी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अभिनंदन कर जन्मकल्याणक की बधाई दी। महामहिम महोदय द्वारा प्रतिष्ठाचार्य रजनीभाई दोशी का अभिनंदन किया गया। जन्म कल्याणक की खुशी में स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी किया गया जिसमे सकल जैन समाज ने हिस्सा लिया।

जन्मकल्याणक शौभायात्रा निकली 

मंगलगान के साथ विशाल जन समुदाय जन्मकल्याणक शौभायात्रा में सम्मिलित हुआ जिसमें ऐरावत हांथी पर सौधर्म इंद्र ने बाल तीर्थंकर को विराजमान कर पाण्डुक शिला की ओर प्रस्थान किया जहां 1008 कलशों से बाल तीर्थंकर नेमी प्रभु का अभिषेक कर सभी इंद्र - इंद्राणी एवं राजा रानी ने जन्म कल्याणक की खुशियां मनाई जिसमें प्रथम कलश करने का सौभाग्य श्री महावीर कुमार विवेक कुमार बज परिवार मुंबई को प्राप्त हुआ पश्चात हजारों श्रावकगणों ने बाल तीर्थंकर का जन्माभिषेक किया और मंगलगान के साथ शौभायात्रा शौरीपुर नगरी पहुंची जहां सौधर्म इंद्र ने बाल तीर्थंकर के जन्मकल्याणक की खुशी में तांडव नृत्य कर अपनी भावना व्यक्त की।

संध्या के समय बाल कक्षा के बाद श्री जिनेन्द्र भक्ति का आयोजन किया गया पश्चात सभी ने मंगल प्रवचनों का लाभ लेकर बाल तीर्थंकर को पालन झुलाया और जन्मकल्याणक की खुशी में देश विदेश से आए राजा रानियों ने भेंट देकर मंगलकारी बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में मुंबई से पधारी श्रीमती सीमा विनय पाटनी द्वारा 22 वें तीर्थंकर के जन्मोत्सव पर 22 कलशों के माध्यम से भवाई नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की एवं रत्नत्रय तीर्थ ध्रुवधाम बांसवाड़ा के विद्यार्थियों ने जन्मकल्याणक पर सुंदर नृत्यगान प्रस्तुत कर बधाई दी।

आज मनेगा तक कल्याणक महोत्सव

महोत्सव मीडिया प्रभारी राकेश पोरवाल और दीपक राज जैन ने बताया कि आज मनेगा तक कल्याणक महोत्सव आज पौष शुक्ल पूर्णिमा सोमवार के शुभ दिन विविध अनुष्ठानों के साथ तपकल्याणक महोत्सव मनाया जावेगा। विशेष आयोजन के तहत युवराज नेमीकुमार की बारात, राजा नेमीकुमार का वैराग्य, लौकांतिक देवों द्वारा अनुमोदना, दीक्षा वन गमन, दीक्षा विधि, वैराग्यमय प्रवचन, पूजन, मुनिराज की भक्ति सहित रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जावेगा जिसमें सकल समाज सादर आमंत्रित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sujeet Upadhyay Sujeet Upadhyay is a senior journalist who have been working for around Three decades now. He has worked in More than half dozen recognized and celebrated News Papers in Madhya Pradesh. His Father Late shri Prakash Upadhyay was one of the pioneer's in the field of journalism especially in Malwanchal and MP.