सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पकड़ी अवैध शराब से भरी बोलेरो : पुलिस के हवाले की :15 पेटी अवैध शराब जप्त
जैसे ही विधायक डोडीयार को इसकी सूचना मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोका। इस दौरान, ड्राइवर और क्लीनर मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने आदिवासी क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन हो रही शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। यह घटना रावटी थाना क्षेत्र के भुतपाड़ा-खेड़ी रोड की है, जहां एक बोलेरो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
जैसे ही विधायक डोडीयार को इसकी सूचना मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोका। इस दौरान, ड्राइवर और क्लीनर मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद विधायक ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी।
रावटी पुलिस ने गाड़ी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की सतर्कता से अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिली है।
विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने कहा
"आदिवासी क्षेत्र में शराब तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह समाज के लिए हानिकारक है, और हम ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाते रहेंगे।"
What's Your Reaction?






