पीएनएम में मजदूर संघ का ज्वलंत मुद्दा : रेल आवासों का रखरखाव प्राथमिकता पर किया जायेगा
सहायक महामंत्री निर्वाचित होने पर डीआरएम द्वारा मंडल मंत्री नागर का सम्मान किया गया।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ की द्वितीय पीएनएम में मंडल मंत्री अभिलाष नागर को सहायक महामंत्री निर्वाचित किये जाने पर डीआरएम अश्विनी कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया l
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया मजदूर संघ की 2025 की द्वितीय पीएनएम मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में संपन्न हुई l जिसमें कर्मचारी हितों पर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार एवं सभी ब्रांच अधिकारियों से सकारात्मक चर्चा की गई l निम्न मुद्दों पर प्रशासन से सहमति बनीं
1) रतलाम मंडल में रेल आवासों का प्राथमिकता से सुधार एवं रखरखाव किया जावे ।
2) उज्जैन में जल्द ही 50 कमरों का सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस बनाया जायेगा, साथ ही रतलाम एवं इंदौर स्टेशन पर भी बनाएं जाएंगे।
3) लोको रनिंग पैसेंजर/गुड्स स्टाफ को रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान की जायेगी।
4) ट्रैकमैनों को 15 जुलाई के पूर्व रेनकोट प्रदान किये जायेंगे ल
5) कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर अगले पात्र कर्मचारी को त्वरंत पदोन्नति देने पर सहमति बनीं l
6) उमीद कार्ड की वैधता समाप्त होने पर एक माह तक ओपीडी इलाज की सुविधा दी जाएगी उक्त अवधि में कर्मचारी उमीद कार्ड में संशोधन करा लें। तब तक रेल कर्मचारी या आश्रित को एक माह तक ओपीडी इलाज की सुविधा दी जाएगी।
7) इंजीनियरिंग गेट पर 12 घंटे कार्य करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त विश्राम या ओवरटाइम देने की सहमति बनीं l
8) रतलाम टीटीई रेस्ट हाउस का नवीनीकरण किया जायेगा l
9) एमडीडीटीआई प्रशिक्षण केंद्र के पीछे खेल मैदान विकसित किया जायेगा l
10) रनिंग स्टाफ को लगातार चौथी रात्रिकालीन ड्यूटी लगाएं जाने का संघ द्वारा ज्वलंत मुद्दा उठाया गया जिसपर डीआरएम द्वारा सक्षम अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।
11) जूनियर क्लर्क से सीनियर क्लर्क की वेकेंसी जल्द निकाली जायेगी मुख्यालय प्रपोसल भेजा गया हैं जल्द ही स्वीकृति आयेगी।
12) नीमच में दो प्रायवेट अस्पताल ( श्रीराम एवं ज्ञानोदय) अनुबंधित किये गए हैं।
13) टीआरडी डिपो रतलाम की बिल्डिंग का नवीनीकरण किया जायेगा।
14) मण्डल कार्यालय मे केंद्रीयकृत एयर कंडीशन किया जायेगा l
15)ई समाधान एप्प अथवा अन्य कोई अन्य प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा ताकि समस्त जानकारी कर्मचारियों को मिल सके l उक्त प्रमुख मुद्दों सहित 33 मुद्दों पर सहमति बनीं।
इस बैठक में मंडल उपाध्यक्ष अतुल सिंह राठौर, संयुक्त मंडल मंत्री बलराम बढ़गोत्या, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी व गौरव दुबे, शाखा सचिव दीपक गुप्ता, संजय कुमार, अमित चौहान, लक्ष्मीचंद जाखड़, कमलेश चौधरी, रविराज परिहार,प्रहलाद मीणा, नरेंद्र सहगल,सुशांत कुमार,विजय पाटीदार, अनिल सेन, श्रीमती संध्या यादव एवं उषा खिंची उपस्थित रहें
What's Your Reaction?



