निर्वाचन नामावली के गहन पुनरीक्षण की समय-सारणी घोषित : कलेक्टर मिशा सिंह ने दी विस्तृत जानकारी
श्रीमती मिशा सिंह द्वारा प्रेस वार्ता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचन नामावली के गहन पुनरीक्षण से संबंधित कार्यवाही की जानकारी दी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) फोटो निर्वाचन नामावली के गहन पुनरीक्षण के कार्य के संबंध में आज कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा प्रेस वार्ता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचन नामावली के गहन पुनरीक्षण से संबंधित कार्यवाही की जानकारी दी। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय-सारणी से अवगत कराया गया।
कलेक्टर ने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत समय-सारणी इस प्रकार रहेगी—
• 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 – तैयारी, मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य
• 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 – गणना अवधि
• 4 दिसंबर 2025 – मतदान केंद्रों का युक्तिकरण एवं पुनर्व्यवस्थापन
• 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 – नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण एवं ड्राफ्ट रोल की तैयारी
• 9 दिसंबर 2025 – मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन
• 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 – दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि
• 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 – नोटिस जारी करना, सुनवाई, सत्यापन एवं दावे-आपत्तियों का निपटान (ईआरओ द्वारा) किया जाएगा।
• 3 फरवरी 2026 – मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच व अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति
• 7 फरवरी 2026 – मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
प्रेस वार्ता में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?



