सिवरेज की गंदगी का बदबूदार पानी पीने को मजबूर 8 मोहल्ले के रहवासीयो ने जनसुनवाई में लगाई गुहार : कैंसर , किडनी और लीवर की बीमारी के शिकार हो रहे रहवासी : चार वर्षो से नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं
तीन साल से नगर निगम और जनसुनवाई में कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) नलो में सीवर की गंदगी युक्त बदबूदार पानी के साथ साथ कीड़े आने की शिकायत को लेकर 8 मोहल्ले राम मोहल्ला , पोरवाडो का वास, जुनी कलाल सेरी , तेजानगर , ओझा खाली , रत्नेश्वर , कुंजडो का वास , मेहताजी का वास के सैकड़ो पुरुष महिलाओं ने बोतल में गंदे पानी के सैंपल सहित जनसुनवाई में एडीएम शालिनी श्रीवास्तव को आवेदन दिया । रहवासीयो ने बताया कि क्षेत्र में कैंसर , लीवर, किडनी, पेटदर्द , चर्म रोग आदि की गंभीर बीमारीया फैल रही है और कई लोग इसके शिकार हो गए हैं ।
तीन साल से नगर निगम और जनसुनवाई में कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है । वार्ड नंबर 24 के पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान द्वारा एनजीटी में पिटीशन दायर करने पर प्रदूषण विभाग की टीम रतलाम तो आई , लेकिन उन्होंने हमारे मोहल्ले के पानी के सैंपल तक नहीं लिए ।
रामचंद्र डोई , विपिन पितलिया जितेंद्र टाक , अशोक माली , प्रकाश कोठारी , मनोज रजवाड़िया , शांतिलाल जाट आदि ने एडीएम मेडम को बताया कि नगर निगम द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अमृत दो में पाइप लाइन बदलने के बाद समस्या हल हो जाएगी । लेकिन उसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई , बल्कि गंदे पानी की मात्रा और बढ़ गई ।
पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान और पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डोई ने बताया कि पूरा क्षेत्र गंदे पानी की विकराल समस्या से परेशान है और निगम प्रशासन इस समस्या का समाधान करने में गंभीर नहीं है । अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमें मजबूरन सड़कों पर जन आंदोलन करना पड़ेगा
एडीएम शालिनी श्रीवास्तव ने रहवासियों द्वारा लाये गए गंदे पानी की जांच करने के निर्देश दिए तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ।
What's Your Reaction?



