अपराधियों पर रहेगी पुलिस की तीसरी नजर : ऑपरेशन थर्ड आई के तहत थाना नामली अंतर्गत महू नीमच फोरलेन पर लगाए जा रहे 30 सीसीटीवी कैमरे
चोरी, अवैध वसूली, ट्रक कटिंग जैसी घटनाओं सहित असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नजर

रतलाम (प्रकाशभारत) अब पुलिस की तीसरी आंख रखेगी अपराधियों पे नजर। शहर के बाद अब जिले में भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधो पर अंकुश लगाएगी।
रतलाम पुलिस द्वारा थाना नामली से लगे महू नीमच फोरलेन पर असमाजिक तत्वो द्वारा लगातार बडती चोरीयो कि घटनाओं पर अंकूश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस रतलाम (ग्रामीण) श्री अभिलाष भलावी एवं थाना प्रभारी नामली श्री विक्रम सिंह चौहान के द्वारा गांव नामली कस्बा रहवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। अपराधों की गंभीरता पर बैठक में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस रतलाम (ग्रामीण) द्वारा गांव के सभी रहवासियों को आवश्यक समझाइश दी गई।
रतलाम पुलिस की पहल पर चोरी, अवैध वसूली, फोर लेन पर ट्रक कटिंग जैसी घटनाओ को रोकने के लिये सभी रहवासियों को सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने की समझाईश भी दी गयी थी जिसके परिपालन में गांव नामली कस्बे के पंचेड फंटा, भदवासा फंटा, कांडरवासा फंटा, बडौदा पुलिस चौकी 8-लेन मार्ग, गोकूल ढाबा, ग्राम मेवासा, भेसाखेडी माता मंदिर, इत्यादि जगहो पर लगातार कंजरो का मुवमेंट रहता है एवमं ट्रक कटिंग जैसी घटित होती रहती है साथ ही अज्ञात वाहनो द्वारा ऐक्सीडेंट कि घटना घटित होती रहती है। जिस हेतु 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया जिनको ऑॅप्टीकल फायबर के माध्यम से थाना नामली में 55 ईन्च एलईडी पर लाईव फिड प्राप्त कि जाएगी।
What's Your Reaction?






