सेवा का संकल्प :साईं आशीष फाउंडेशन ने की मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन वितरण की शुरुआत
वहां कई अटेंडर और कई जरूरतमंद जो अपने परिवार के साथ मेडिकल कॉलेज में कई लोग बाहर गांव से इलाज के लिए आते हैं जिनके लिए भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती है वह कई लोग भूखे बैठे रहते हैं ।यह देख आशीष के मन में विचार आया कि इस जन्मदिन पर कुछ ऐसा करें जिससे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंच सके।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) साईं आशीष फाउंडेशन ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए मेडिकल कॉलेज के बाहर जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन वितरित किया। आशीष फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष सिंह देवड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष में इस कार्य का शुभारंभ किया गया
देवड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन के उपलक्ष में कुछ नया करते हैं जो समाज के लिए प्रेरणादाई होता है। अधिकतर वह मेडिकल कॉलेज शबाना खान के साथ जन सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए आते रहते हैं वहां कई अटेंडर और कई जरूरतमंद जो अपने परिवार के साथ मेडिकल कॉलेज में कई लोग बाहर गांव से इलाज के लिए आते हैं जिनके लिए भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती है वह कई लोग भूखे बैठे रहते हैं ।यह देख आशीष के मन में विचार आया कि इस जन्मदिन पर कुछ ऐसा करें जिससे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंच सके और उन्होंने इस जन्मदिन के अवसर पर यह प्रण लिया कि वह जब तक कर सकते हैं तब तक रोज शाम 7:00 बजे निशुल्क भोजन व्यवस्था मेडिकल कॉलेज के बाहर अपने एवं जन सहयोग से करेंगे।
आज के इस सेवाभावी कार्यक्रम में रिटायर्ड डीएसपी भूपेंद्र सिंह जी राठौड़ औद्योगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजय वर्गीय जी सामाजिक कार्यकर्ता मदन सोनी सामाजिक कार्यकर्ता शबाना खान जगदीश हररीया ताहिरा जी शारदा चौधरी शब्बीर छाबड़ा पलक सिंह राठौड़ जय गोयल भारती पाटीदार संजय पांचाल कामेश्वर ललावत,विपुल सोलंकी भारत सिंह चौहान दीपक परिहार उपस्थित रहे सभी उपस्थित सामाजिक वरिष्ठ जनों ने आशीष सिंह देवड़ा के इस पुनीत कार्य को सराह एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए अपील भी की।
What's Your Reaction?



