स्टेशन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : 04 आरोपी गिरफ्तार : लुट मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं माल किया बरामद
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे

रतलाम(प्रकाशभारत) स्टेशन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में फरियादी से सरेआम लूट की गई थी। इस घटना को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
फरियादी इन्दरसिंह मण्डलोई निवासी मीडटाऊन ने रिपोर्ट अनुसार दिनांक 09.07.2024 को शाम करीबन 4 बजे से 4.30 बजे के मध्य महु बस स्टेण्ड भक्तन की बावडी रेलवे पुलिया के नीचे से होता हुआ घर जा रहा था ईंट भट्टे के आगे मोटर गैरेज के सामने स्कुटी रोककर मोबाईल पर बात करने लगा तभी मेरे पीछे की तरफ भक्तन की बावडी की ओऱ से दो अज्ञात लडके मोटर साईकिल पर आये और मेरे हाथ से मोबाईल छिनकर अपनी मोटर साईकिल को तेज भगाकर ले गये रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुध अपराध क्रमांक 923/2024 धारा 309(4) बीएनएस (लुट) का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया ।
जिनके द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रीय कर अपराधीयो जानकारी हेतु लगाया गया। दिनांक 13.07.2024 को मुखबीर की सूचना पर से 04 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 01 मोबाईल जप्त किया गया है।
घटना के आरोपीयों रणजीत पिता विजयसिंह राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी कालिकामाता मंदिर के पास रतलाम।
रितेश पिता घनश्याम सालवी उम्र 22 वर्ष निवासी जाटो का वास रतलाम।
हारुन पिता फिरोज खाँन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम।
सलमान पिता मो. हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपीयों से एक मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स रजि.क्रमांक एमपी 43 ईजे 8390, एक मोबाईल रियल मी कंपनी का माडल क्र 10 प्रो. भी जप्त किया है।
निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि प्रेमसिंह हटिला, प्रआर.790 राजु अमलियार, आर.902 विशाल सैन, 374 हर्षल शर्मा, आर.82 ललित वर्मा, आर.139 राजेश परिहार, आर.718 विजय निनामा, आर.264 देवीसिंह मोर्य की सराहनीय भूमिका रही ।
What's Your Reaction?






