रतलाम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री के ध्वजारोहण करने को लेकर विवाद गहराया : कांग्रेस का मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी : मंत्री का किया पुतला दहन
गुरुवार को शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजना बस स्टैंड चौराहे पर प्रभारी मंत्री का पुतला दहन करने के बाद शहर और ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर काली पट्टियां बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रतलाम जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह का रतलाम में ध्वजारोहण करने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध लगातार दूसरे दिन भी तेज हो गया।
कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह पर भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए इसे सेना और नारी गरिमा का अपमान बताया। इसी को लेकर पार्टी ने मंत्री शाह के हाथों तिरंगा फहराने का तीखा विरोध किया।
गुरुवार को शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजना बस स्टैंड चौराहे पर प्रभारी मंत्री का पुतला दहन करने के बाद शहर और ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर काली पट्टियां बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि ध्वजारोहण केवल जिला कलेक्टर द्वारा कराया जाए। इससे पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बाजना बस स्टैंड पर मंत्री शाह का पुतला जलाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। पुलिस ने पुतला बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता उसे जलाने में सफल रहे।
"शहीदों की शहादत का अपमान नहीं सहेंगे" बुधवार को महिला कांग्रेस ने भी मोर्चा संभालते हुए शहीद चौक पर काले गुब्बारे उड़ाकर और पोस्टर जलाकर विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, प्रत्याशी पारस दादा, यासमीन शैरानी, राजीव रावत, पार्षद आशा रावत, कविता महावर, नासिर कुरेशी, फकरुद्दीन मंसूरी, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, मयंक जाट, महिला कांग्रेस कुसुम चाहर, रश्मि सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, मंसूर अली पटौदी, रजनीकांत व्यास, सैयद वुसत, बसंत पंड्या, के एल गोसर, राजेश प्रजापत, सोनू व्यास, प्रदीप राठौर, भारत सेन, अमर सिंह शेखावत, राजनाथ यादव, धर्मेंद्र शर्मा, अनिल नांदेचा, हिना शेख, राधा प्रजापत, शांति गवली, आरिफा कछवाय, रामचंद्र धाकड़, किशन सिंगार, थावर भूरिया, लक्ष्मण डिंडोर, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी, यूसुफ शाह, शाकिर खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?



