मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की जमीन से अतिक्रमण हटाने उतरा प्रशासन : जेसीबी कार्रवाई के विरोध में शिवगढ़ रोड जाम
सुबह करीब 11 बजे प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, वहीं रविवार को अंतिम चेतावनी भी दी गई थी।
रतलाम, 15 दिसंबर (प्रकाशभारत न्यूज़) मेगा इंडस्ट्रियल पार्क (निवेश क्षेत्र) की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। ग्राम बिबड़ौद स्थित करीब 13 हेक्टेयर भूमि पर बने 30 से अधिक मकानों और लगभग 30 ईंट-भट्ठों को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों से तोड़फोड़ की गई।
सुबह करीब 11 बजे प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, वहीं रविवार को अंतिम चेतावनी भी दी गई थी।
विरोध में सड़क जाम
कार्रवाई के दौरान प्रभावित लोगों ने रतलाम–शिवगढ़ रोड पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें पहले अमृत सागर तालाब क्षेत्र से हटाकर यहां बसाया गया था और अब दोबारा उजाड़ा जा रहा है। लोगों ने लखनगढ़ में दी गई वैकल्पिक जगह पर केवल अस्थायी त्रिपाल व्यवस्था होने का आरोप भी लगाया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की और समझाइश दी। विरोध के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रही।
अस्थायी पुनर्वास की व्यवस्था
प्रशासन के अनुसार जिन लोगों के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, उन्हें बिबड़ौद से करीब 8 किलोमीटर दूर लखनगढ़ में अस्थायी रूप से रहने की सुविधा दी गई है। स्थायी व्यवस्था होने के बाद यह स्थान खाली करना होगा ।
मौके पर तैनात रहा भारी बल
कार्रवाई के दौरान एएसपी राकेश खाखा, एसडीएम आर्ची हरित, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?



