शहर में सुधाकर राव मराठा गैंग की एंट्री : होटल व्यवसाई को धमकाने पर मराठा सहित 7 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज : 6 आरोपी गिरफ्तार
गैंग से जुड़े रसूखदार प्रापर्टी कारोबारी चंदू शिवानी, बेटा सन्नी शिवानी, रवि डफरिया सहित रेलवे से सेवानिवृत्त सुनील दुबे भी शामिल है

रतलाम(प्रकाशभारत) शहर में सुधाकर राव मराठा की गैंग ने अपने अवैध कारोबार का काम शुरू कर दिया। शहर के एक होटल व्यवसाई को डराने धमकाने के मामले में पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं।
होटल व्यवसाई जितेंद्र राठौड़ की शिकायत पर गैंगस्टर मराठा सहित 7 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इसमें शहर का रसूखदार प्रापर्टी और ब्याज कारोबारी चंदू शिवानी, उसका बेटा सन्नी शिवानी, रवि डफरिया, रेलवे से सेवानिवृत्त सुनील दुबे सहित मनोज वर्मा और नटवर पाटील शामिल है। पुलिस ने होटल व्यापारी राठौड़ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। अभी तक मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा की तलाश जारी है। इधर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को 9 सितंबर-2024 तक के लिए जेल भेज दिया है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि होटल बालाजी एवं मीडवे ट्रीट होटल के मालिक जितेंद्र (42) पिता रामरतन राठौड़ निवासी न्यू रोड ने स्टेशन रोड थाने पर बीती रात एफआईआर दर्ज करवाई है। फरियादी जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष-2014 में आरोपी चंदू शिवानी निवासी शास्त्री नगर (रतलाम) से हुंडी ब्याज पर दो करोड़ रुपए लिए थे। वर्ष 2019 में वह दो करोड़ रुपए ब्याज सहित वापस चुका भी दिए हैं। इसके बाद भी आरोपी चंदू शिवानी ने फरियादी को डरा धमका कर एक कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर में 1 करोड़ 62 लाख रुपए नकद लेन-देन की लिखापढ़ी कर ली और 6 करोड़ 96 लाख रुपए में बालाजी होटल खरीदने का फर्जी स्टाम्प तैयार कर लिया था। उक्त प्रकरण सिविल का होकर वर्तमान में रतलाम कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त मामले में 6 सितंबर-2024 को तारीख थी। फरियादी जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि मैं घर के बाहर खड़ा था तभी मेरे पास आरोपी मनोज वर्मा
मेरे पास आया और बोले कि तूझे बॉस सुधाकर राव मराठा ने डॉट की पुल स्थित सुनील दुबे के घर पर बुलाया है। जितेंद्र राठौड़ ने दोनों आरोपियों के साथ जाने से मना किया तो आरोपी वर्मा और पाटील बलपूर्वक घसीटकर कार क्रमांक एमपी-09 सीएन-7434 में बैठाकर आरोपी दुबे के घर पर लेकर गए। आरोपी दुबे के घर के तीसरे माले पर ले जाने के दौरान वहां पर गैंगस्टर मराठा, दुबे, डफरिया व सन्नी शिवानी बैठे थे। जितेंद्र को देखते ही गैंगस्टर मराठा ने उसे गालियां देना शुरू कर दी और बोला कि चंदू शिवानी, रवि डफरिया, सन्नी शिवानी से जो केस चल रहा है उसको वापस ले लेना। मुझे सेटलमेंट (ट्रेरर मनी) के 25 लाख रुपए सुनील दुबे के माध्यम से भिजवा देना। नहीं तो मैं तूझे जान से खत्म कर दूंगा। मैंने 14-15 मर्डर कर रखे हैं, तूझे 15 से 20 दिन की मोहलत देता हूं तब तक रकम का इंतजाम कर लेना। इसके बाद आरोपी सुनील दुबे मोबाइल नंबर 9165211777 से लगातार फरियादी जितेंद्र राठौड़ को फोन लगाकर रुपए के लिए दबाव बनाता रहा। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार सभी आरोपीयों को जेल भेज दिए।
कई सफेदपोश भी जुड़े हो सकते है इस गैंग से
इन रसूकदारो के माध्यम से और कितने सफेदपोश इस गैंग से जुड़ रहे हैं ये पुलिस जांच का विषय है।
What's Your Reaction?






