रतलाम : चाकूओ से गोदकर युवक की हत्या : मित्र निवास कॉलोनी में मिला युवक का शव : स्टेशन रोड़ थाना पुलिस मौके पर जांच जारी : सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शव की पहचान रत्नेश्वर रोड स्थित गली नंबर - 1 के निवासी 25 वर्षीय अरुण असावरा के रूप में की है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात अरुण का कालिका माता मंदिर परिसर में कुछ अज्ञात लोगों से विवाद हुआ था
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम में चाकूओ से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई । मृतक अरुण असावरा का शव शहर के मित्र निवास कॉलोनी में मिला है। सुबह जब लोग घुमने निकले तो खाली प्लाट पर अरुण का खून से लथपथ शव देख हैरत में पड़ गए ।
लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । जिस पर स्टेशन रोड थाना पुलिस और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की । पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
पुलिस ने शव की पहचान रत्नेश्वर रोड स्थित गली नंबर - 1 के निवासी 25 वर्षीय अरुण असावरा के रूप में की है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात अरुण का कालिका माता मंदिर परिसर में कुछ अज्ञात लोगों से विवाद हुआ था। बुधवार रात जिस स्थान पर विवाद हुआ था, उसकी दूरी मंदिर और पुलिस चौकी से महज 50 मीटर है।
What's Your Reaction?



