दादा माहुरकर ट्रॉफी पर डीआरएम इलेवन का कब्जा, फाइनल में सी एंड डब्लू को हराया
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया सी एंड डब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 104 रन बनाए, जिसमें शुभम ने सर्वाधिक 20 रन बनाये l इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डीआरएम इलेवन ने 10 ओवर में ही विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया, डीआरएम इलेवन ने 5 विकेट से मैच और टूर्नामेंट जीता l जिसमें जेम्स विलियम्स ने सर्वाधिक 57 रन बनाकर और 4 विकेट लेकर मेन ऑफ़ द मेच व मेन ऑफ द टूर्नामेंट एवं सर्वाधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज रहे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व दादा जे.जी. माहुरकर की स्मृति में भव्य अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज रेलवे खेल मैदान पर समापन हुआ डीआरएम इलेवन द्वारा दादा माहुरकर ट्रॉफी जीती गई l
फाइनल मुकाबले मे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने
विजेता टीम डीआरएम इलेवन के कप्तान हिरदेश चौहान को दादा माहुरकर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया l साथ में एडीआरएम अशफ़ाक़ अहमद भी उपस्थित रहें l
इसके पूर्व विशेष अतिथि सीनियर डीपीओ अरीमा भटनागर एवं सीनियर डीएमई आनंद कुमार मोटाटकर, सहायक महामंत्री बीके गर्ग,मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर फाइनल मैच की शुरुआत करवाई l
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया सी एंड डब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 104 रन बनाए, जिसमें शुभम ने सर्वाधिक 20 रन बनाये l इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डीआरएम इलेवन ने 10 ओवर में ही विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया,
डीआरएम इलेवन ने 5 विकेट से मैच और टूर्नामेंट जीता l
जिसमें जेम्स विलियम्स ने सर्वाधिक 57 रन बनाकर और 4 विकेट लेकर मेन ऑफ़ द मेच व मेन ऑफ द टूर्नामेंट एवं सर्वाधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज रहे । बेस्ट बैट्समैन मोहम्मद रहे, बेस्ट बॉलर शुभम पटेल रहे, बेस्ट फिल्डर मनीष मीणा रहें, बेस्ट कैच प्रमोद खंडेलवाल ने लिया l टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया l
मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने संबोधित करते हुए कहा टूर्नामेंट को सफल बनाने में मजदूर संघ की पूरी टीम का सहयोग रहा टीम वर्क से हम बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, टूर्नामेंट में खेली सभी टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया और टूर्नामेंट को यादगार बनाया l
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अतुल सिंह राठौर, संयुक्त मंडल मंत्री चैतन्य चौधरी व बलराम बढ़गोतिया,सहायक मंडल मंत्री महेंद्र सिंह गौतम व योगेश पाल, सी.डब्ल्यू.सी सदस्य गौरव संत,शेख जमील,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान,शाखा सचिव गौरव ठाकुर, रणधीर सिंह गुर्जर,दीपक गुप्ता,बापी चौधरी,
संजय कुमार,आशाराम मीणा,हिमांशु पिटारे,अरविंद शर्मा,मनोज खरे,सुमित गर्ग, नरेन्द्र सहगल,अमित चौहान,अशोक टंडन,इमरान खान,कुंदन सोनर,सुनील डागर, दिनेश छपरी, राजकुमार, सहित अन्य मौजूद रहे
What's Your Reaction?






