रतलाम जिले के जड़वासा कला में खून से सनी लाश मिलने से सनसनी : हत्या की आशंका
मृतक की पहचान ईश्वर डोडियार उर्फ छोटू, निवासी शिमलावादा खुर्द के रूप में हुई है। मृतक के पास गाड़ी भी पूरी तरह टूटी हुई और एक चाकू भी मिला है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के जड़वासा कला में पुलिया के पास बुधवार सुबह एक युवक की खून से सनी अर्धनग्न लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान ईश्वर डोडियार उर्फ छोटू, निवासी शिमलावादा खुर्द के रूप में हुई है। मृतक के पास गाड़ी भी पूरी तरह टूटी हुई और एक चाकू भी मिला है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम भेजा गया है। वही पुलिस प्राथमिक रूप से हत्या की आशंका जता रही है और मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






