बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात :साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति : कुछ समय पूर्व ही 16 करोड़ की मिली थी स्वीकृति
उल्लेखनीय है कि बीते सफ्ताह पूर्व ही जावरा विधानसभा क्षेत्र को 16 करोड़ 9 लाख रु की लागत से सात स्थानों के ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिली ।जिनके कार्य व टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी।।बुधवार के बजट में जावरा विधानसभा क्षेत्र को तीन महत्वपूर्ण सड़क मार्गो की सौगात मिली है। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो के प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए स्वीकृति दी है

जावरा/रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) प्रदेश का बजट जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए हमेशा की तरह इस बार भी विकासोन्मुखी रहा। क्षेत्र को साढ़े 17 करोड़ रु की लागत के विभिन्न कार्यो की सौगात मिली है।।
उल्लेखनीय है कि बीते सफ्ताह पूर्व ही जावरा विधानसभा क्षेत्र को 16 करोड़ 9 लाख रु की लागत से सात स्थानों के ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिली ।जिनके कार्य व टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी।।बुधवार के बजट में जावरा विधानसभा क्षेत्र को तीन महत्वपूर्ण सड़क मार्गो की सौगात मिली है। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो के प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए स्वीकृति दी है। बजट में हमेशा जावरा विधानसभा क्षेत्र को सौगाते मिलती है । इस बार भी 17 करोड़ 48 लाख रु से अधिक की लागत से सड़क मार्गो व सामुदायिक भवन की सौगात मिली है।विधायक डॉ पांडेय ने बताया कि लगभग 3 करोड़ 12 लाख रु की लागत से रानीगांव से झांतला मार्ग,2 करोड़ 30 लाख रु की लागत से ग्राम बहादुरपुर खालसा से मोकाखेड़ा सड़क मार्ग,4 करोड़ 28 लाख रु की लागत से बानीखेड़ी से रामदेव मंदिर ताल रोड तक सड़क मार्ग के अलावा 2 करोड़ 30 लाख रु की लागत से रतलाम व मन्दसौर जिले को जोड़ने के मुख्य मार्ग में नालियों का निर्माण की स्वीकृति मिली है।इन सड़क मार्गो के अलावा जावरा नगर में पुराना दशहरा मैदान के समीप 5 करोड़ 48 लाख रु की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति भी बजट में मिली है। डॉ पांडेय ने आगे बताया कि बजट में ग्रामीण विकास के कार्यो को भी प्राथमिकता दी गई है। जावरा विधानसभा क्षेत्र को बजट में मिली सौगातों से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराम पाटीदार,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,मांगीलाल पांचाल,डॉ राजेन्द्र सिंह देवड़ा,दिनेश पाटीदार,रितेश जैन,विनोद शर्मा,गोकुल पटेल,मुकेश मोगरा,प्रफुल्ल जेन,विजय शर्मा,बबलेश पाटीदार,अर्जुन शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव,लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?






