वे.रे.मजदूर संघ की दादा माहुरकर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ : पहले दिन हुए चार मेच : खेल आयोजन स्वस्थ रहने का माध्यम हैं एवं खेल भावना से हर क्षेत्र मे बेहतर परिणाम प्राप्त होते है - अश्वनी कुमार डीआरएम
मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बल्ले से शाट लगाकर क्रिकेट मैच की शुरुआत करवाई गई, इसके पश्चात तिरंगे गुब्बारे छोड़कर एवं राष्ट्रगान के बाद मैच प्रारम्भ हुआ l मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने अतिथियों का स्वागत किया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व.दादा जे.जी माहुरकर की स्मृति में आज अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रेलवे खेल मैदान पर उद्घाटन हुआ l उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार एवं विशेष अतिथि सीनियर डीइइ टीआरओ एवं रतलाम रेल्वे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव महेश कुमार गुप्ता, सीएमएस डॉ राजेश बेन,सीनियर डीएसटीई आरएस मीणा उपस्थित रहें l
मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बल्ले से शाट लगाकर क्रिकेट मैच की शुरुआत करवाई गई, इसके पश्चात तिरंगे गुब्बारे छोड़कर एवं राष्ट्रगान के बाद मैच प्रारम्भ हुआ l
मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने अतिथियों का स्वागत किया l
मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने संबोधित करते हुए कहा इस तरह के आयोजन आपको स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित करते हैं खेल स्वस्थ रहने का माध्यम हैं, सभी में खेल भावना होनी चाहिये और खिलड़ियों को कभी हार नहीं माननी चाहिये हमेशा संघर्षरत रहना चाहिये ताकि पक्ष मे परिणाम मिल सके l खेल से उपजी खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र मे बेहतर परिणाम लेकर आती है इसलिए जीवन मे खेलो का विशेष महत्व है l इस तरह के आयोजन टीमवर्क बढ़ाते हैं एवं आपसी सामंजस्य और भाईचारा बढ़ता है और संबंध मजबूत होते है l रेल्वे की कार्य प्रणाली मे विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल होना बेहद जरूरी है क्रिकेट जैसे खेल के माध्यम से आपसी तालमेल बेहतर होता है l
मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से आपसी संबंध मजबूत होते हैं और प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है।
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग ले रही है l जिनमे आज पहला मैच गार्ड 11 और टेलीकोम के बीच खेला गया जिसे गार्ड 11 ने 18 रनों से जीत हासिल की मेन ऑफ़ द मैच राधेश्याम चोटिया रहें l दूसरा मैच आरपीएफ और उज्जैन महाकाल के बीच खेला गया जिसे आरपीएफ ने 6 विकेट से जीता । मेन आफ द मैच हेमंत यादव रहें l
तीसरा मैच डीआरएम 11 और कंट्रोल 11 के बीच खेला गया जिसे
डीआरएम 11 ने 4 विकेट से जीता l मेन आफ द मैच जेम्स विलियम्स रहें l
चौथा मैच टीएमसी टीम के नहीं आने से सी एन्ड डब्लू को वॉकओवर दिया गया l कल रविवार को पांच मैच खेले जाएंगे l
महिला दिवस के उपलक्ष में संध्या यादव द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया l
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप बारोटिया एवं रफीक मंसूरी,सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल,कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,सीडब्ल्यूसी सदस्य गौरव संत व महेंद्र राठौर,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, शाखा सचिव गौरव ठाकुर, संजय कुमार,बापी चौधरी,दीपक गुप्ता,शाखा अध्यक्ष मनोज खरे,अरविंद शर्मा,हिमांशु पिटारे,नरेन्द्र सहगल,इमरान खान,अमित चौहान,सुमित गर्ग,अशोक टंडन,दिनेश छपरी,सुनील डागर सहित अन्य मौजूद रहे l
कल के मैच
1) सुबह 8बजे - इलेक्ट्रिकल vs सिग्नल
2) सुबह 10बजे - टीआरओ vs ऑपरेटिंग
3) दोपहर 12 बजे - इंजिनियरिंग vs शम्भूपुरा
4) दोपहर 2 बजे - जी आर पी vs दाहोद वर्कशॉप
5) दोपहर 3:30 बजे - वाणिज्य vs डीज़ल शेड
What's Your Reaction?






