सराफा व्यापारी पिता,पुत्र ने लकड़ी व्यापारी से घर में घुस कर की मारपीट और धमकाया : माणकचौक थाने में मामला दर्ज
मंगलवार को सुबह श्रीपाल मांडोत ओर उनके पुत्र सचिन मांडोत ने फरियादी के घर जाकर बची हुई राशि की मांग की जिस पर फरियादी ने बाकी राशि की व्यवस्था नहीं होने की बात को लेकर सचिन माडोत व उसके पिता श्रीपाल मांडोत ने फरियादी को अश्लील गालियां देने लगे और मारपीट की
रतलाम( प्रकाशभारत न्यूज) लक्कड़पीठा निवासी लकड़ी व्यापारी अशोक कुमार खिमेसरा के साथ सराफा व्यापारी श्रीपाल मांडोत और उनके पुत्र सचिन मांडोत द्वारा घर में घुस कर मारपीट कर धमकाने के मामले में माणकचौक थाने में आरोपियों के विरुद्ध धारा 296 115(2) 351(2) 3(5) प्रकरण दर्ज हुआ है।
फरियादी अशोक कुमार खिमेसरा ने सराफा व्यापारी श्रीपाल मांडोत, रत्न संपत ज्वेलर्स की दुकान से 180678 मूल्य की एक सोने की पोची बनवाई थी। जिस पर अशोक कुमार ने 165000 रुपये नगद भुगतान कर दिया कर शेष राशि 15678 रुपए बाद में देना तय हुआ था। किन्तु मंगलवार को सुबह ही श्रीपाल मांडोत ओर उनके पुत्र सचिन मांडोत ने फरियादी के घर जाकर बची हुई राशि की मांग की जिस पर फरियादी ने बाकी राशि की व्यवस्था नहीं होने की बात को लेकर सचिन माडोत व उसके पिता श्रीपाल मांडोत ने फरियादी को अश्लील गालियां देने लगे और मारपीट की जिसपर घर पर मौजूद फरियादी की पत्नी मीना कुमारी एवं बेटी और दामाद रितेश जैन के बीचबचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट कर धमकाया। आरोपी सचिन मांडोत जैन सोशल ग्रुप मैत्री के सचिव है
माणक चौक पुलिस ने बताया कि मामला की जांच कर कार्यवाही करेगी
What's Your Reaction?



