अवैध संबंध के चलते हुई थी युवक की हत्या : कुल्हाड़ी और पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या : दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम एसपी अमित कुमार ने शनिवार शाम हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 21 जनवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राजापुरा माताजी से आगे केलकच्छ रोड पर पुलिया के नीचे पाइप में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पत्थर और झाड़ियों में दबी हुई है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) जिले में अवैध संबंध ने एक और युवक की जान ले ली। पांच दिन पूर्व राजापुरा माताजी क्षेत्र से आगे केलकच्छ रोड पर पुलिया के नीचे पाइप में पत्थरों से कुचले शव का मामला हत्या का निकला है। अवैध संबंध के चलते देवीलाल (45) पिता प्रभु कटारा की हत्या की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लोहे की कुल्हाड़ी और मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार शाम हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 21 जनवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राजापुरा माताजी से आगे केलकच्छ रोड पर पुलिया के नीचे पाइप में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पत्थर और झाड़ियों में दबी हुई है। एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, शिवगढ़ थाना प्रभारी अजुर्न सेमलिया पहुंचकर जांच की।
मृतक की शिनाख्त देवीलाल पिता प्रभु कटारा के रूप में हुई। मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही किरीया (32) पिता तेलिया मावी और देवू (20) पिता रावजी कटारा दोनों निवासी ग्राम राजापुरा माताजी (थाना शिवगढ़) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध किरीया और देवू ने देवीलाल की कुल्हाड़ी और पत्थरों से कुचलकर हत्या करना कबूला। हत्या का कारण मृतक देवीलाल का आरोपी किरीया की पत्नी से अवैध संबंध सामने आया है।
दोस्त ही निकला मुख्य आरोपी
एसपी ने बताया 19 जनवरी की शाम राजापुरा माताजी में शेविंग करवाकर जब देवीलाल वापस घर लौट रहा था। इस दौरान हत्या का मुख्य आरोपी किरीया अपने साथी देवू के साथ देवीलाल को शराब पिलाने अपने साथ लेकर गया। शराब पीकर नशे की हालत में जब तीनों वापस केलकच्छ रोड पर पुलिया पर पहुंचे तो वहां पर बैठकर बात करने लगे। बात करने के दौरान देवीलाल से मुख्य आरोपी किरीया से कहासुनी हुई और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान देवीलाल को पुलिया के नीचे धक्का दिया और पहले से छिपा कर रखी कुल्हाड़ी से पुलिया के नीचे जाकर देवीलाल पर हमला कर हत्या कर दी। फिर शव पत्थर से कुचलकर पुलिया के नीचे पाइप में छिपा दिया। हत्या का प्रमुख कारण मुख्य आरोपी किरीया की पत्नी से मृतक देवीलाल के अवैध संबंध होना पाया गया। मुख्य आरोपी मृतक का दोस्त था।
हत्या के बाद दोनों आरोपी किरीया और देवू ने देवीलाल का मोबाइल एक अन्य व्यक्ति के घर के पास जाकर फेंक दिया। एसपी के अनुसार आरोपियों द्वारा अन्य व्यक्ति के घर पास इसलिए मोबाइल फेका कि पुलिस गांव के अन्य व्यक्ति पर संदेह करे। प्रारंभिक जांच में सायबर सेल की मदद से पुलिस ने मोबाइल के बाद गांव में जिस घर के बाहर से मृतक का मोबाइल मिला, उससे भी पूछताछ की। ग्रामीण से कोई पुख्ता जानकारी और साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने हत्या में जांच की दिशा बदलकर मुखबिर तंत्र के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
What's Your Reaction?



