अंधे कत्ल का पर्दाफाश : अवैध प्रेम संबंध में महिला की हत्या :: दुप्पटे से गला दबाकर की थी हत्या : आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
मृतिका के पति कालु पिता मोहन सिंगाड जाति भील उम्र 40 साल निवासी मउडीपाडा थाना शिवगढ़ जिला रतलाम के कथन लिये गये जो अपने कथन पर बताया कि घटना के पूर्व मैने अपनी पत्नी गुड्डी बाई को दशरथ गुर्जर के साथ मोटर सायकिल पर बैठकर रावटी से बाजना तरफ जाते हुए देखा था

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) सोमवार को बाजना रोड सोगल डुंगरी घाट रोड़ के किनारे एक अज्ञात महिला का शव था। इस अंधे कत्ल का आरोपी महिला का प्रेमी ही निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटनाक्रम अनुसार सोमवार को मृतिका की पहचान गुड्डी पति कालु सिंगाड निवासी मउडीपाडा बायडी थाना शिवगढ़ के रूप में की गई। उक्त महिला को उसके पति कालु पिता मोहन सिंगाड एवं भाई विष्णु पिता दुदा गरवाल द्वारा पहचान कर गुड्डी पति कालु सिंगाड होना बताया गया । परिजनों एवं साक्षियों के कथन के आधार पर यह तथ्य सामने आए कि मृतिका गुड्डी दिनांक 06.07.2025 को रावटी गयी थी। जो वापस घर पर नही आई। मृतिका के पति कालु पिता मोहन सिंगाड जाति भील उम्र 40 साल निवासी मउडीपाडा थाना शिवगढ़ जिला रतलाम के कथन लिये गये जो अपने कथन पर बताया कि घटना के पूर्व मैने अपनी पत्नी गुड्डी बाई को दशरथ गुर्जर के साथ मोटर सायकिल पर बैठकर रावटी से बाजना तरफ जाते हुए देखा था।
पुलिस ने चश्मदीद साक्षी के कथनो के आधार पर संदेही दशरथ पिता बल्लु गुर्जर से पूछताछ करते उसने हत्या करना स्वीकार किया तथा बताया कि मृतिका गुड्डी से प्रेम संबंध था। मृतिका मेरे घर पर साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी इस कारण से मैं उसे बजना बाजार जाने के बहाने से ले गया और रास्ते में मौका देखकर दुप्पटे से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी दशरथ गुर्जर के विरुद्ध अपराध धारा 103 बी.एन.एस. व 3(2)(V) SC,ST Act का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?






