माणकचौक पुलिस ने जप्त की 44 लाख की एमडी ड्रग : दो आरोपी गिरफ्तार : गुजरात में सप्लाई के लिया खरीदी थी ड्रग
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) माणकचौक पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते 44 लाख रुपयों की 440 ग्राम एमडी जप्त की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है।
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी उनि अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
उनि अनुराग यादव के नेतृत्व मे गठित टीम को मुखबिर की सूचना दी थी कि दो व्यक्ति को करमदी गाँव के पास MD ड्रग्स की सप्लाई करते है और आज भी करमदी नमकीन क्लस्टर के पास क्षेत्र में MD ड्रग्स की बिक्री करने आने वाले है, जो अपने पास अवैध MD ड्रग्स छुपाकर रखते है।
पुलिस ने सुचना तस्दीक हेतु थाने से हमराही फोर्स के मुखबीर के बताये स्थान पहुँचकर आरोपीगणो भावेश भाई रावल पिता जितेंद्र रावल उम्र 36 वर्ष निवासी हरिओम सोसायटी मोरवी जिला राजकोट गुजरात एवं अल्पेश परघरमोर पिता सुरेश परघरमोर उम्र 25 वर्ष निवासी नाहरा बस्ती नागपूर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से 440 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स किमती 4,42,0000 रुपये की तथा नगदी 3000 रुपये व दो मोबाईल जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरुद्ध थाना हाजा पर अप.क्र. 407/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
रविवार को भी अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मिली थी माणकचौक पुलिस को सफलता
पूर्व मे भी रविवार को थाना माणकचौक थाना प्रभारी उनि अनुराग यादव के नेतृत्व मे उनि. प्रवीण वास्कले सउनि शिवनाथसिह राठौर, आर विशाल सैन, आर मनोहरसिह, आर राजेन्द्र चोहान, आर प्रवीणसिह के द्वारा तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 3 ग्राम, अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 11 ग्राम मय ब्रेजा कार कुल किमती 18,05500 रुपये करीबन जप्त किया गया तथा आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्र. 405/25 धारा 8/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीब है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से अवैध मादक पदार्थ के सम्बंध मे। मे पुछताछ की जा रही है
पुलिस ने आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ 440 ग्राम MD ड्रग्स कुल कीमती 4420000 रूपये ,मोबाइल और नगदी जप्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी भावेश भाई रावल पिता जितेंद्र रावल उम्र 36 वर्ष निवासी मोरवी (गुजरात), अल्पेश परघरमोर पिता सुरेश परधरमोर उम्र 25 वर्ष निवासी नाहरा बस्ती नागपूर (महाराष्ट्र) का रहने वाला है।
सरहानीय भूमिकाः- उनि अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र0आर0 247 अमित त्यागी, प्र0आर0 665 सुधीर सिंह, प्रआर 416 दिलीप रावत, आर0 88 नितिन डमोर, आर. 19 अविनाश, आर मनोहरसिह थाना माणकचौक रतलाम का सराहनीय योगदान रहा।
What's Your Reaction?






