रतलाम का नाम किया रोशन : धुआंधार बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आशुतोष शर्मा ने लगाई ऊंची छलांग
2024 के आइपीएल सीजन में आशुतोष ने पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए 11 मैचों की नौ पारियों में 27 की औसत से 189 रन बनाए थे। इसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन है। स्ट्राइक रेट 167.25 रही थी। आशुतोष शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। मध्यक्रम में आकर उन्होंने पिछले सीजन के मैचों में आकर्षक शाट लगाए थे। आक्रामक बल्लेबाजी ने ही उन्हें प्रसिद्ध किया है

खेल जगत
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम नगर के युवा क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने इस बार आईपीएल 2025 के लिए अपनी जगह बनाने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी यह उपलब्धि न केवल रतलाम बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का कारण बन गई है। आशुतोष शर्मा ने अपने खेल के माध्यम से यह साबित किया है कि मेहनत और समर्पण से बड़े से बड़े सपने को भी साकार किया जा सकते हैं।
रतलाम नगर के युवा क्रिकेटर आशुतोष शर्मा को दिल्ली केपिटल्स (डीसी) ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (पीबीकेएस) ने मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा था।
क्रिकेटर आशुतोष शर्मा स्थानीय जवाहर नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता श्रीराम बाबू शर्मा बीमा अस्पताल में फार्मासिस्ट व मां हेमलता गृहिणी व बड़े भाई अनिल शर्मा भवन निर्माण का कार्य करते हैं। आशुतोष को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है। बीकॉम तक पढ़ाई करने वाले आशुतोष रेलवे टीम से खेलते हैं। 2024 के आइपीएल सीजन में आशुतोष ने पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए 11 मैचों की नौ पारियों में 27 की औसत से 189 रन बनाए थे। इसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन है। स्ट्राइक रेट 167.25 रही थी। आशुतोष शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। मध्यक्रम में आकर उन्होंने पिछले सीजन के मैचों में आकर्षक शाट लगाए थे। आक्रामक बल्लेबाजी ने ही उन्हें प्रसिद्ध किया है।
युवराजसिंह का तोड़ा था रिकार्ड : आशुतोष शर्मा ने डेढ़ वर्ष पूर्व पहले टी-20 फार्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युवराजसिंह के सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड तोड़ा था। तब उन्होंने रांची में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में समूह सी में 17 अक्टूबर 2023 को अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में रेलवे की टीम से खेलते हुए 11 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
What's Your Reaction?






