शहर में फिर हुई चाकूबाजी : सराफा कर्मचारी पर चाकू से हमला : शहर में बदमाश बेखौफ
ओसवाल नगर, नायगांव के बाद सराफा बाजार में भी गुंडों ने बेखौफ चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) पिछेल एक हफ्ते में गुंडे और चोर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। शहर में तीन चाकूबाजी की घटना हुए वही चोर ने भी 6 जगह पर आपने हाथ साफ कर दिए।
ओसवाल नगर, नायगांव के बाद सराफा बाजार में भी गुंडों ने बेखौफ चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया।
चोरों में भी टीईटी रोड और कोर्ट चौराहे के घरों में जम कर हाथ साफ किए । इन वारदातों से लगता हे कि पुलिस का खौफ काम हो रहा हे और बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है।
कल रात सराफ बजट में महावीर ज्वेलर्स पर काम करने वाले कर्मचारी योगेश राठौर पर आजाद चौक में दो बदमाशों ने पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल की पीठ में चाकू घुस गया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए ।
घटना की सूचना पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पूर्व में भी सराफ बाजार में गुंडों ने एक ठेले वाले के साथ मारपीट की थी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है।
What's Your Reaction?






