दलित दुल्हन की बिंदोली रोकने पर हंगामा : पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दुल्हन की बिंदोली : 5 नामजद सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

पुलिस ने इस मामले में राजपूत समाज के 5 नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 176 और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Nov 25, 2025 - 19:07
 0
दलित दुल्हन की बिंदोली रोकने पर हंगामा : पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दुल्हन की बिंदोली : 5 नामजद सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) रतलाम जिले के लखमाखेड़ी गांव में सोमवार देर शाम दलित परिवार की दुल्हन की बिंदोली को राजपूत समाज के कुछ लोगों ने गांव में निकलने से रोक दिया। जानकारी मिलते ही बड़ावदा थाना प्रभारी स्वराज डाबी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुल्हन की बिंदोली निकलवाई।

पुलिस ने इस मामले में राजपूत समाज के 5 नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 176 और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

शिकायत के अनुसार लखमाखेड़ी निवासी सुरेश कटारिया सब्जी बेचने का काम करते हैं। उनकी बड़ी बेटी रितु की शादी 26 नवंबर को होनी है। सोमवार रात लगभग 9.30 बजे शादी की रस्म के तहत दुल्हन की बिंदोली गांव में निकाली जा रही थी। जैसे ही बारात बापूसिंह के घर के सामने पहुंची, बापूसिंह और बद्रीसिंह बाहर आकर बिंदोली को रोकने लगे। इसी दौरान कुशाल सिंह, कुलदीप सिंह, गोविंद सिंह भाणेज सहित अन्य लोग भी आ गए और गालीगलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया।

थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि बापूसिंह पिता पर्वतसिंह सोंधिया राजपूत, बद्रीसिंह पिता भेरूसिंह, कुशाल सिंह पिता चंदरसिंह, कुलदीप सिंह पिता लालसिंह, गोविंदसिंह भाणेज (सभी निवासी लखमाखेड़ी) सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sujeet Upadhyay Sujeet Upadhyay is a senior journalist who have been working for around Three decades now. He has worked in More than half dozen recognized and celebrated News Papers in Madhya Pradesh. His Father Late shri Prakash Upadhyay was one of the pioneer's in the field of journalism especially in Malwanchal and MP.