रतलाम : काम वाली बाई और बेटी ने रचा था रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या का षड्यंत्र : हत्यारे का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर
पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय आरोपी सागर मीणा, निवासी नागदा जंक्शन, पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पिछले चार दिनों से रिटायर्ड शिक्षिका के घर में घुसने की फिराक में था
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी सागर मीणा को रतलाम पुलिस ने 48 घंटे में घेर लिया। पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने डीडी नगर थाना टीआई अनुराग यादव की पिस्टल छीनने का प्रयास किया, जिस पर बचाव में औद्योगिक थाना टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने उसके पैर में गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया। इस दौरान टीआई यादव भी घायल हुए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय आरोपी सागर मीणा, निवासी नागदा जंक्शन, पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पिछले चार दिनों से रिटायर्ड शिक्षिका के घर में घुसने की फिराक में था। सोमवार तड़के वह घर की छत के जरिए अंदर घुसा और वॉशरूम के पास घात लगाकर बैठ गया। जैसे ही शिक्षिका किचन से निकलीं, आरोपी ने पीछे से हमला कर उनका गला रेत दिया।
जांच में खुलासा हुआ कि वारदात में शिक्षिका के घर काम करने वाली बाई लीला डामोर और उसकी बेटी मोना की मुख्य भूमिका रही। दोनों ने सागर को घर में गहने व पैसों की जानकारी दी और चोरी का षड्यंत्र रचा। सागर, मोना का करीबी दोस्त बताया गया है। पुलिस की सख्त पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर बनी एसआईटी को रात में आरोपी के रावटी क्षेत्र में होने की सूचना मिली। टीम ने उसे घेरकर पकड़ा, तभी उसने पुलिसकर्मी पर हमला कर पिस्टल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करना पड़ी।
रिटायर्ड शिक्षिका की निर्मम हत्या से शहर में भय और आक्रोश का माहौल था। सरला धनेटवाल घर में अकेली रहती थीं। पति का निधन 25 वर्ष पूर्व हो चुका था और उनकी कोई संतान नहीं थी।
What's Your Reaction?



