श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित : गुरू तेग बहादुर एकेडमी रजत जयंती वर्ष विद्यार्थियों एवं समाज के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहेगा
यह वर्ष गुरू तेग बहादुर एकेडमी की स्थापना का रजत जयंती वर्ष इस दौरान विद्यार्थियों एवं समाज के सर्वांगीण विकास के विभिन्न कार्यक्रम रजत जयंती वर्ष को समर्पित रहेंगे तथा गुरु तेग बहादुर जी के शहादत के 350 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) सिखो के नवे गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर प्रतिवर्षानुसार नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में आयोजित किए गए।
समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग सचिव अजीत छाबड़ा प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि इस अवसर पर कीर्तनी गुरविंदर सिंह रुद्रपुर वाले व साथियों द्वारा सुमधुर स्वरों में गुरु मेरी पूजा गुरु गोविंद गुरु मेरा पर ब्रह्मा ..सहित विभिन्न शबद प्रस्तुत किये। इस दौरान आयोजित अखंड पाठ की समाप्ति पर ज्ञानी मानसिंह ने अरदास की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि बच्चों को शास्त्र व शस्त्र विद्या दोनों देना चाहिए। बच्चों के मानसिक विकास के लिए शास्त्र व शारीरिक विकास के लिए शस्त्र की शिक्षा आवश्यक है उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि वह जरूरी होने पर ही मोबाइल का उपयोग करें तथा मोबाइल के बेवजह उपयोग की जगह अपना समय पढ़ाई, खेल व धार्मिक कार्यों में लगाये उन्होंने कहा कि यह वर्ष गुरू तेग बहादुर एकेडमी की स्थापना का रजत जयंती वर्ष इस दौरान विद्यार्थियों एवं समाज के सर्वांगीण विकास के विभिन्न कार्यक्रम रजत जयंती वर्ष को समर्पित रहेंगे तथा गुरु तेग बहादुर जी के शहादत के 350 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
इस अवसर पर ज्ञानी मानसिह, कश्मीर सिंह व दारा सिंह का समिति की ओर से हरजीत सलूजा, सुरेंद्र सिंह भामरा व सतपाल सिंह डंग ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में गुरु का अटूट लंगर संपन्न हुआ। इस दौरान समिति उपाध्यक्ष हरजीत चावला, अमरपाल वाधवा,गगन दीप सिंह डंग,गुरविंदर खालसा ,धर्मेंद्र गुरुदत्ता, अकेडमी प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री प्रधान अध्यापिका कविता कुवर, शास्त्री नगर प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी इंचार्ज मनीषा ठक्कर सहित समिति सदस्य मौजूद थेl
What's Your Reaction?



