कमेड गांव की घटना :आपसी विवाद में एक ग्रामीण को मारा चाकू : पुरानी रंजिश का मामला : आक्रोशित लोगों का हंगामा,दुकान में की तोड़फोड़,लगाई आग : एक व्यक्ति घायल : बिलपांक थाना पुलिस मौके पर : बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना पर एसडीएम और एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइए देकर शांत किया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले के कमेड गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो ग्रामीणों में विवाद हो गया। विवाद मे हुई चाकूबाजी में एक ग्रामीण घायल हो गया।
जिसके बाद देखते-देखते इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया । आक्रोशित लोगों ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया । चाकूबाजी से नाराज़ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
घटना की सूचना पर एसडीएम और एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइए देकर शांत किया।
वही हंगामे को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को समझाइए दे रही है। गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटना पर नज़रें बनाए हुए हैं।
बिलपांक थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






