रतलाम: शहर की कस्तूरबा नगर में लाखों की चोरी : सूने मकान का ताला तोड़कर पौने दो लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठियां ले गए चोर : सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध : सीएसपी पहुंचे मौके पर
चोरी की वारदात कस्तूरबा नगर रोड न. 6 निवासी अनाज व्यापारी मनीष सोमानी के यहां हुई है। श्री सोमानी का परिवार रविवार से इंदौर गया हुआ था। आज सुबह जब पड़ोसियों ने बाहर के चैनल गेट का ताला गायब पाया तो उन्हें फोन कर सूचना दी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज)। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर की पॉश कॉलोनी कस्तूरबा नगर में अज्ञात बदमाश एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। बदमाश यहां से लाखों रुपए नगद और सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। क्षेत्र के पास एमबी नगर में भी बदमाशों ने एक सूने मकान का ताला तोड़ा। यहां वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। चोरी की सूचना मिलने पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।
चोरी की वारदात कस्तूरबा नगर रोड न. 6 निवासी अनाज व्यापारी मनीष सोमानी के यहां हुई है। श्री सोमानी का परिवार रविवार से इंदौर गया हुआ था। आज सुबह जब पड़ोसियों ने बाहर के चैनल गेट का ताला गायब पाया तो उन्हें फोन कर सूचना दी। इसके बाद श्री सोमानी जब घर पहुंचे तो चोरी की वारदात की जानकारी मिली।
बदमाशों ने घर के रूम में रखी अलमारी को खोलकर उसका सारा सामान बिखेर दिया। सोमानी के अनुसार बदमाश लकार में रखें डेढ़ लाख रुपये नगद, अलमारी में से बच्चों के 12 हजार और 25000 रुपए सहित करीब पौने दो लाख रुपए से अधिक की नगद राशी चोरी कर ले गए। बदमाश अलमारी में रखी तीन अंगूठियां भी चोरी कर ले गए।
सीएसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा
चोरी की सूचना मिलने पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और औद्योगिक क्षेत्र थखने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाने के पुलिस बल को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के निर्देश दिए।
एक अन्य मकान में ताले तोड़े
अज्ञात बदमाशों ने कस्तूरबा नगर के पास स्थित एमबी नगर में भी एक सूने मकान के तले तोड़े। बदमाश यहां वारदात को अंजाम देते उसके पहले ही किसी को आता देख वह भाग गए। बदमाशों की गतिविधियां यहां पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
What's Your Reaction?



