डीआरएम 11 और सी एंड डब्लू के बीच खेला जाएगा दादा माहुरकर ट्रॉफी का फाइनल
कल बुधवार को सुबह 10 बजे डीआरएम 11 और सी एंड डब्लू के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा जिसके मुख्य अतिथि डीआरएम अश्विनी कुमार रहेंगे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व.दादा जे.जी माहुरकर की स्मृति में भव्य अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रेलवे खेल मैदान पर आयोजन किया जा रहा l आज पहले मेच मे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय व सीनियर डीएमई आनंद कुमार मोटाटकर मुख्य अतिथि रहें एवं दूसरे मेच मे एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदौरिया अतिथि रहें l
मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं अध्यक्ष प्रताप गिरी ने साथ में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करवाकर मैच की शुरुआत करवाई l
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया मंगलवार को 2 सेमीफाइनल सहित 4 मेच खेले गए l दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले आरपीएफ और सी एंड डब्लू ने जीते l इसके पश्चात पहला सेमी फाइनल मेच डीआरएम 11 और आरपीएफ के बीच खेला गया, जिसे डीआरएम 11 ने 3 विकेट से जीता और जेम्स मेन ऑफ़ द मेच रहें l दूसरा सेमी फाइनल मेच सी एंड डब्लू और टीआरओ के बीच खेला गया, जिसे सी एंड डब्लू ने आख़री गेंद तक खेले गये रोमांचक मेच को 2 रन से जीता और शुभम मेन ऑफ़ द मेच रहें l
कल बुधवार को सुबह 10 बजे डीआरएम 11 और सी एंड डब्लू के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा जिसके मुख्य अतिथि डीआरएम अश्विनी कुमार रहेंगे l
इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री महेंद्र सिंह गौतम व योगेश पाल,सी डब्लू सी सदस्य महेंद्र राठौड़ व गौरव संत,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान,शाखा सचिव गौरव ठाकुर,दीपक गुप्ता,रणधीर सिंह गुर्जर,संजय कुमार,बापी चौधरी,अमित चौहान,मनोज खरे,अरविंद शर्मा,सुमित गर्ग,इमरान खान,अशोक टंडन,दिनेश छपरी,आशाराम मीणा,राजकुमार, जीतू अहीर,कुबेर कुमार, रोहित कनोजिया सहित अन्य मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






