रतलाम के रावटी ग्राम में पीएचई के चौकीदार का शव मिला : सिर पर मिले चोट के निशान : हत्या की आशंका : एफएसएल अधिकारी घटनास्थल पहुंचे
शनिवार रात चौकीदार बाला नोकरी पर गया था। रविवार सुबह 8 बजे ड्यूटी चेंज होने पर दूसरा कर्मचारी गणेश जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि बाला मूर्छित है। गणेश ने तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचना दी। रावटी थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे। मौके पर जांच के रतलाम से एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अतुल मित्तल भी पहुंचे।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रविवार सुबह रावटी में पीएचई के चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। चौकीदार के सिर पर चोट के निशान मिले है। मामले में पुलिस व परिजनों को हत्या की आशंका है। पुलिस प्रकरण में जांच हत्या के अनुरूप ही कर रही है।
रावटी पुलिस थाने के अनुसार मृतक चौकीदार का नाम बाला (40) पिता बाबू भाभर निवासी ग्राम कुंवरपाड़ा (थाना रावटी) है। बाला पीएचई विभाग में चौकीदार के रूप में कार्यरत था। रावटी के स्टेशन रोड पर पीएचई का समवेल है, जहां पर वह रात में चौकीदारी का काम करता था। यहां एक कमरा बना हुआ है। रात में वह वहीं रुकता है।
शनिवार रात चौकीदार बाला नोकरी पर गया था। रविवार सुबह 8 बजे ड्यूटी चेंज होने पर दूसरा कर्मचारी गणेश जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि बाला मूर्छित है। गणेश ने तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचना दी। रावटी थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे। मौके पर जांच के रतलाम से एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अतुल मित्तल भी पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चौकीदार बाला का शव करवट से पड़ा था। सिर व शरीर पर चोट के निशान पाए गए। हाथ में भी चोट थी। पुलिस ने मौके से पंचनामा बनाकर दोपहर 12 बजे शव को पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। दोपहर में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
वर्ष 2016 से बाला कर रहा था नोकरी
मृतक बाला के चाचा के लड़के कन्हैयालाल ने बताया कि वह वर्ष 2016 से पीएचई में नौकरी कर रहा था। रोज रात को चौकीदारी के लिए संपवेल पर ड्यूटी करने जाता है। संपवेल पर कमरा बना हुआ है। उसी में रात रुकता है। रोज रात 11 बजे जाता था। शनिवार को वह 10 बजे घर से निकल गया था। भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
What's Your Reaction?






