प्यार में धोखा : युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर की आत्महत्या : प्रेमिका पर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप
युवक ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने एक युवती पर शादी का झांसा देकर 4 से 5 लाख रुपए ऐंठने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) प्रेम संबंधों में धोखा मिलने पर मंगलवार को एक 30 वर्षीय युवक राहुल पाटीदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक उपरवाड़ा गांव का रहने वाला है।
युवक ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने एक युवती पर शादी का झांसा देकर 4 से 5 लाख रुपए ऐंठने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, राहुल ने अपनी चाय की दुकान में ही फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जब उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो देखा तो वे तुरंत दुकान पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था, जाली से झांककर देखा तो राहुल का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसे नीचे उतारकर पुलिस को घटना की सूचना दी।
वीडियो में राहुल ने कहा कि शादी का वादा करके उससे लाखों रुपए लिए गए और बाद में धोखा दे दिया। उसने इसी मानसिक तनाव मे आत्महत्या कर ली ।
सूचना मिलते ही पिपलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, वीडियो और आरोपों की भी जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?



