कुमावत समाज के 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से किया सम्मानित
अभ्यास संस्था के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के दिए टिप्स

रतलाम (प्रकाशभारत) अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के द्वारा रतलाम, मंदसौर, नीमच व उज्जैन जिले के कुमावत समाज के विद्यार्थी जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कुमावत समाज ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल जी कुमावत (एडवोकेट, प्रतापगढ़ -जिला अध्यक्ष BJP), मुख्य अतिथि श्री गोविंद जी भरावा (खाचरोद), श्री भंवर लाल जी कुमावत( प्रतापगढ़), श्री राजेश जी परमार (ताल), श्री राजेश जी भरावा (जावरा ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश जी सनैचा (इंदौर), श्री प्रकाश जी कुमावत (छोटी सादड़ी), श्री नंदकिशोर जी परमार(कुचडोद) , श्री रामरतन जी (भालोट) ,श्री विष्णु जी कुमावत (बसेरा), श्री किशन लाल जी (मानपुरा), श्री राजाराम जी (भालोट) , श्री एडवोकेट किशन लाल जी (प्रतापगढ़), श्री बंसीलाल जी (बरखेड़ी), श्री सत्यनारायण जी झाला (बड़ावदा ) , श्री हेमन्त जी हेमावत (रतलाम), श्री राकेश जी (रतलाम), श्री ओम प्रकाश जी (तारा खेड़ी), श्री जगदीश जी (सचिव, बाबरेचा), कृष्णा कुमावत (कुचडोद), आदि रहे | अतिथियों द्वारा 180 प्रतिभागियों का सम्मान मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | अतिथियों द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई | अभ्यास संस्था के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत द्वारा नीट परीक्षा के बारे में बताया गया , कार्यक्रम का आभार एमडी मैडम श्रीमती नीलिमा कुमावत ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री श्याम लाल जी कुमावत (प्रतापगढ़) द्वारा किया गया |
What's Your Reaction?






