वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ द्वारा ट्रेक मेंटेनर संगोष्ठी का आयोजन 19 जून को
ट्रैक मेंटेनर संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप मे एनएफआईआर के संयुक्त महामंत्री एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री व सदस्य रेल्वे बोर्ड केडर रेस्ट्रक्चरिंग कमेंटी आर जी काबर उपस्थित रहेंगे
रतलाम(प्रकाशभारत) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मण्डल द्वारा ट्रेक मेंटेनर केडर को समर्पित मण्डल कार्यकारिणी बैठक एवं ट्रेक मेंटेनर संगोष्ठी दिनांक 19 जून बुधवार, प्रातः 10:30 बजे, जूनियर रेल्वे इंस्टिट्यूट, डॉट की पूल के पास,रतलाम में रखी गई है l ट्रैक मेंटेनर संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप मे एनएफआईआर के संयुक्त महामंत्री एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री व सदस्य रेल्वे बोर्ड केडर रेस्ट्रक्चरिंग कमेंटी आर जी काबर उपस्थित रहेंगे l
रतलाम मण्डल रेल प्रबंधक,अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं इंजिनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं सुपरवाजेर्स को भी ट्रेक मेंटेनर संगोष्ठी मे उपस्थित रहेंगे l मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया रेल्वे ट्रेक की सुरक्षा एवं सुरक्षित ट्रेन संचालन की अतिमहत्वपूर्ण कड़ी ट्रेक मेंटेनर केडर हेतु सेफ्टी से संबधित चर्चा एवं अपने कार्यस्थल तथा दैनिक कार्यों मे हो रही परेशानियों से अवगत कराने का अवसर उक्त संगोष्ठी के माध्यम से मण्डल के ट्रेक मेंटेनर केडर के कर्मचारियों को प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त संगोष्ठी का आयोजन अपनी मण्डल कार्यकारिणी बैठक के साथ वेरे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मण्डल अध्यक्ष प्रताप गिरी द्वारा किया जा रहा है l रणधीर गुर्जर, शेख जमील, बनवारी लाल मीणा , संजय लोधी, विजय पाटीदार, अनिल पंवार, सीताराम हनोतिया,रंजीत सिँह, दिनेश कटारा,आतिश राव, देवचंद राणा, सरदार सिँह, महेश यादव, जाहिद मंसूरी, राहुल गोगड़े आदि ट्रेक मेंटेनर्स ने रतलाम मंडल के समस्त ट्रेक मेंटेनरो से आग्रह किया हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर ट्रेक मेंटेनर संगोष्ठी को सफल बनाए l
What's Your Reaction?



