वोट चोरी रोकना देशप्रेम, वोट चोरी करना देशद्रोह — राजा चौकसे : वोट चोरों से लड़ना लोकतंत्र बचाने का मिशन — शांतिलाल वर्मा : पहले लड़े थे अंग्रेजी गौरों से, अब लड़ेंगे वोट चोरों से — पारस सकलेचा
अभियान के प्रभारी एवं इंदौर के युवा नेता राजा चौकसे ने कहा कि “वोट चोरी के खिलाफ लड़ना देशप्रेम और देशभक्ति है, जबकि वोट चोरी करना देशद्रोह है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर कांग्रेस द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़ो” मिशन के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें 6156 नागरिकों ने भाग लेकर समर्थन दिया। यह अभियान बाजना बस स्टैंड, कस्तूरबा नगर और जवाहर नगर पर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला।
अभियान के प्रभारी एवं इंदौर के युवा नेता राजा चौकसे ने कहा कि “वोट चोरी के खिलाफ लड़ना देशप्रेम और देशभक्ति है, जबकि वोट चोरी करना देशद्रोह है।”
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि “संविधान और आरक्षण समाप्त करने की साज़िश करने वाले वोट चोरों को सबक सिखाना होगा। हमें लोकतंत्र और संविधान दोनों की रक्षा करनी है।”
पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि “अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के डीएनए में है। पहले अंग्रेजी गौरों से लड़े थे, अब वोट चोरों से लड़ेंगे।”
कार्यक्रम में महेंद्र कटारिया, मयंक जाट, यास्मीन शेरानी, कुसुम चाहर, आशा रावत, कमरुद्दीन कछवाया, नाशिर कुरेशी, सलीम मोहम्मद बागवान, शैलेंद्रसिंह अठाना, बसंत पंड्या, केएल गौसर, राजीव रावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में रामचंद्र धाकड़, शांतु गवली, राजीव रावत का विशेष योगदान रहा, जिनका राजा चौकसे द्वारा अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर विनोद मिश्रा मामा, अमर सिंह शेखावत, संगीता कांकरिया, सुजीत उपाध्याय, फैयाज मंसूरी, फखरुद्दीन मंसूरी, केसरबाई, रजनीकांत व्यास, हितेश पैमाल, सोहेल काजी, गणेश यादव, साबिर भाई, राजनाथ यादव, प्रदीप राठौर, मेहमूद शेरानी, सोनू व्यास, राजेश प्रजापत, अनिल भटनागर, बच्चा खान, मनोज पांडे, अनिल नांदेचा, रमेश शर्मा, केजार मनासी, युसूफ शाह, आरिफा कछवाया, रोहित मीणा, रमेश पोरवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?



