रतलाम में सट्टेबाजों का तांडव : कही शहर को अशांत न कर दे
इस दहशदगर्दी की चर्चा पूरे शहर में है। मामला आपसी समझौते से फिलहाल थम गया है पर पुलिस के लिए एक बड़ा संकेत हे कि अगर समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया तो किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है
चर्चा चौराहे की........
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) बीती रात्रि वर्चस्व को लेकर 2 बड़े क्रिकेट सट्टे के बुकी बारीक और मिर्ची के बीच जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा हैं कि दोनों के बीच हुई कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि रात में पूरा सेठ जी का बाजार रणक्षेत्र बन गया।
दोनों ने ही अपनी अपनी ताकत दिखाने के लिए गुंडों की टीम बुला ली। शहर के मध्य इस तरह की दहशत फैलाने वाले को पुलिस का कोई डर नहीं था और गुंडे भी बेख़ौफ़ मारने मरने को तैयार थे।
मामला थाने तक पहुंचा और वहां भी शहर भर के सटोरियों की बारात पहुंच गई। और अपने राजनीतिक आकाओं को संपर्क करा जिन्हें समय समय पर आर्थिक रसद पहुंचते हैं। नेताओं ने भी दोनों को बचाने में पुलिस के अधिकारियों पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस दहशदगर्दी की चर्चा पूरे शहर में है। मामला आपसी समझौते से फिलहाल थम गया है पर पुलिस के लिए एक बड़ा संकेत हे कि अगर समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया तो किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है।
इन सफेदपोशों के तार स्थानीय अपराधियों से जुड़े हैं ही अगर पुलिस गहरी जांच पड़ताल करे तो चौंकाने वाले अपराधियों के नाम सामने आ सकते हे।
इस घटना से शहर में इन सटोरियों को बचाने वाले सफेदपोशों का चेहरा भी जनता और पुलिस के सामने उजागर हो गया।
What's Your Reaction?



