शिवसेना जिला प्रमुख शांतिलाल मालवीय पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप : पार्टी से किया निष्कासित
शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर ने जानकारी दी कि शांतिलाल मालवीय के खिलाफ बीते कुछ समय से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) शिवसेना ने रतलाम जिला प्रमुख शांतिलाल मालवीय को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते पद से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर ने जानकारी दी कि शांतिलाल मालवीय के खिलाफ बीते कुछ समय से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिवसेना राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रतलाम जिला प्रमुख पद से पदमुक्त कर पार्टी से निष्कासित कर दिया।
मालवीय पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों, अनुशासनहीन व्यवहार, शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, तथा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया। साथ ही उन पर लोगों की झूठी शिकायतें कर मानसिक रूप से परेशान करने के भी आरोप हैं।
What's Your Reaction?



