मयंक जाट ने रतलाम जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दूसरी बार दर्ज की बड़ी जीत : 7500 से अधिक वोटों से दर्ज की जीत
ऑनलाइन वोटिंग से हुए इस चुनाव में मयंक जाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11,573 कुल मतों में से 9,522 वोट हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रवि कुमार को मात्र 1,969 वोट मिले
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के लंबे इंतजार के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। रतलाम जिले में एक बार फिर मयंक जाट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।
ऑनलाइन वोटिंग से हुए इस चुनाव में मयंक जाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11,573 कुल मतों में से 9,522 वोट हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रवि कुमार को मात्र 1,969 वोट मिले। इस प्रकार जाट ने 7,500 से अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
रतलाम समेत पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि इस बार की ऑनलाइन चुनाव प्रक्रिया ने पारदर्शिता और भागीदारी दोनों को मजबूत किया है।
अपनी जीत के बाद जाट ने कहा कि वे युवाओं की आवाज को बुलंद करेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य जारी रखेंगे।
पहली बार डिजिटल माध्यम से हुआ युवा कांग्रेस चुनाव
इस बार युवा कांग्रेस के चुनावों की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संपन्न हुई। वोटिंग “यूथ कांग्रेस मोबाइल एप” के जरिए कराई गई, जो लगभग एक माह (20 जून से 20 जुलाई 2025) तक चली। चुनाव परिणामों की घोषणा नवंबर 2025 में की गई।
रतलाम जिले की पांचों विधानसभा में बने ये अध्यक्ष
जावरा: संजय अखेड़िया — 2660 वोट
रतलाम शहर: सय्यद वसुत — 1611 वोट
रतलाम ग्रामीण: देवेंद्र सिंह सेजावता — 1696 वोट
सैलाना: हनी गेहलोत — 1356 वोट
आलोट: शंकर सिंह — 1032 वोट
What's Your Reaction?



