ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने की कवायद : पुलिस ने करवाई शराबियों की परेड़ : सीधी लाइन पर चलवाया शराबी वाहन चालकों को : दिलबहार चौराहे पर एडिशनल एसपी और स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने करवाई परेड
रविवार रात भी एडिशनल एसपी खुद ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए सड़कों पर उतरे और दिल बाहर चौराहे पर उन्होंने सड़क पर ही तीन सीधी लाईने बनवाकर कई वाहन चालकों को सड़क पर चलवाया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम में पुलिस की एक अनोखी पहल चर्चा में है । यहां पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चूने की लाइन पर चलाकर नशे का टेस्ट कर रही है। अगर वाहन चालक चलने में लड़खड़ाया तो समझ जाइए की वह नशे में है। और उसका मेडिकल टेस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रविवार रात भी एडिशनल एसपी खुद ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए सड़कों पर उतरे और दिल बाहर चौराहे पर उन्होंने सड़क पर ही तीन सीधी लाईने बनवाकर कई वाहन चालकों को सड़क पर चलवाया.
रतलाम जिले के ऐसे थाने जहां ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच करने के लिए ब्रिथ एनालाईज़र नहीं है , या फिर बड़ी संख्या में लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं। ऐसे में पुलिस वाहनो को रोककर उनके चालको के नशे मे होने का टेस्ट कर रही है।
चालको को बकायदा सड़क पर बनाई गई चूने की लाईन पर चलवा कर उनकी परेड करवा रही है। पुलिस कि इस परेड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। पुलिस की इस पहल का उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करना और उसे रोकना है।
वहीं पुलिस की इस पहल से शराबियों में खासा हड़कंप है। दरअसल शराब की आसानी से उपलब्धता के चलते अब लोग सुबह से ही शराब पीकर नशे की हालत में धड़ल्ले से टू व्हीलर और फोर व्हीलर दौड़ा रहे। जिसका खामियाजा सड़क पर दूसरे लोगों को उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि इन नशेड़ियों को गाड़ी चलाने से रोकने के लिए अब पुलिस उन्हें चूने की लाइन पर चलवा रही है ताकि उनके नशे की स्थिति का पता लगाया जा सके।
दरअसल ड्रिंक एंड ड्राइव की स्थिति मे दिमाग और पैर का संतुलन नहीं बन पाता है ऐसे में शराबी के पैर लड़खड़ाते हैं और वह एक सीध में नहीं चल पाता है।
What's Your Reaction?






