वरिष्ठ अभिभाषक एम ए खान का निधन : 50 वर्षो तक रहे वकालत में सक्रिय
वकालत से पूर्व खान रेलवे में सेवारत थे।

Ratlam (प्रकाशभारत) वरिष्ठ अभिभाषाक एम ए खान का आकस्मिक निधन हो गया । रतलाम जिला अभिभाषक संघ के वरिष्ठतम अभिभाषकों में श्री खान का नाम सहजता के लिए हमेशा याद रखा जाएगा
वकालत व्यवसाय के पूर्व आज से 55 साल पहले श्री खान रेलवे में सेवारत रहे होकर 55 वर्ष पूर्व वकालत के व्यवसाय में आए वह निरंतर सफलतापूर्वक वकालत का कार्य संपन्न किया।
अभिभाषक खान के निधन की खबर से समस्त अभिभाषकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर छा गई ।
एडवोकेट खान के एक पुत्र एवं पुत्री है।
What's Your Reaction?






