सैलाना के कृषि विस्तार अधिकारी मगन लाल मेडा 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सकरावदा निवासी विजय सिंह राठौर ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री आनंद यादव को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने गाँव में कीटनाशक, खाद और बीज की दुकान खोलना चाहता है
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने सैलाना तहसील में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी श्री मगन लाल मेडा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई आज वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, सैलाना में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सकरावदा निवासी विजय सिंह राठौर ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री आनंद यादव को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने गाँव में कीटनाशक, खाद और बीज की दुकान खोलना चाहता है। इसके लिए उसने मई माह में लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था। जुलाई में उसे मोबाइल पर लाइसेंस स्वीकृत होने का मैसेज प्राप्त हो गया था।
जब वह लाइसेंस की असल प्रतियां लेने कृषि विस्तार अधिकारी श्री मगन लाल मेडा से मिला, तो उन्होंने उससे तीनों लाइसेंस देने के एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी। दोनों के बीच 25,000 रुपये में मामला तय हुआ जिस पर राठौर ने दिनाँक 21 अगस्त को अधिकारी को15,000 रुपये से दिए थे। बचे हुए 10,000 रुपये लेने की योजना की जानकारी आवेदक ने लोकायुक्त को दी। इसके बाद लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में प्रआर कन्हैया, हितेश ललावत और आरक्षक विशाल रेशमिया, नेहा मिश्रा व नीरज राठौर की टीम ने आज ट्रैप ऑपरेशन किया। इस दौरान मगन लाल मेडा को रिश्वत की शेष राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।लोकायुक्त द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?



