रतलाम: मुख्य डाकघर में बड़ी चोरी, 7 लाख से ज्यादा की नकदी ले उड़ा चोर : नकाबपोश चोर ने एक दर्जन से ज्यादा ताले चटकाए
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोर रोनकोट पहनकर और चेहरे पर नकाब बांधकर डाकघर पहुंचा था। उसने एक के बाद एक एक दर्जन से ज्यादा ताले काटे और नगदी लेकर फरार हो गया।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर के मुख्य डाकघर में आज तड़के करीब 4 बजे एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। एक नकाबपोश चोर ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए डाकघर से करीब 7 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी चोरी कर ली।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोर रोनकोट पहनकर और चेहरे पर नकाब बांधकर डाकघर पहुंचा था। उसने एक के बाद एक एक दर्जन से ज्यादा ताले काटे और नगदी लेकर फरार हो गया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त चौकीदार ड्यूटी पर मौजूद था, लेकिन वह सोता रहा और उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी।
सुबह डाकघर के अधिकारी जब कार्यालय पहुंचे, तो चोरी का खुलासा हुआ। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए।
फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
डाकघर जैसे उच्च सुरक्षा वाले स्थान पर हुई यह चोरी कई सवाल खड़े करती है, खासकर चौकीदार की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्थाओं की खामियों को लेकर। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
What's Your Reaction?



