धूमधाम से निकली साफा रैली :जवाहर व्यायाम शाला अंबर परिवार के धार्मिक आयोजन में शरीक हुए हजारों शिव भक्त
प्रतिवर्षानुसार सफल साफा रैली का आयोजन

Ratlam (prakashbharat) र्शिवरात्रि के पावन पर्व की पूर्व बेला पर जवाहर व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल सम्मान सफा रैली दौलत पहलवान के नेतृत्व में शहर में निकाली गई । सुबह से ही रैली के लिए युवाओं का जमावड़ा जवाहर व्यायाम शाला में लगने लगा । रैली जवाहर व्यायाम शाला से शुरू हो कर सैलाना बस स्टैंड धान मंडी रानी जी का मंदिर नाहरपुरा घास बाजार चोमू की पोल चांदनी चौक त्रिपोलिया गेट होते हुए श्रीगढ़ कैलाश मंदिर में समाप्त हुई । साफा रैली में प्रमुख रूप से जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यदेव मालिक, गौरव जाट, वैभव जाट, सूरज जाट, प्रवीण सोनी, जगदीश राठौर, अजय ठाकुर, राजीव रावत,मदन सोनी आदि एवं बड़ी संख्या में जवाहर व्यायाम शाला के सदस्य, शामिल हुए ।
सफा रैली के समापन के बाद सभी भक्तजनों द्वारा महादेव श्री गढ़ कैलाश जी की पूजा अर्चना की गई।
What's Your Reaction?






