माहुरकर ट्रॉफी में तीसरे दिन पर्सनल,इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिकल, जीआरपी विजयी हुई
तीसरे दिन सीनियर डी.ई.एन कोऑर्डिनेशन अविनाश पांडे जी, सीनियर डी.ई.ई ( टीआरओ ) महेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथी रहे l साथ में मंडल मंत्री अभिलाष नागर , मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करवाकर मैच की शुरुआत करवाई l

रतलाम (prakashbharat) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व.दादा जे.जी माहुरकर की स्मृति में भव्य अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रेलवे खेल मैदान पर आयोजन किया जा रहा l तीसरे दिन सीनियर डी.ई.एन कोऑर्डिनेशन अविनाश पांडे जी, सीनियर डी.ई.ई ( टीआरओ ) महेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथी रहे l साथ में मंडल मंत्री अभिलाष नागर , मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करवाकर मैच की शुरुआत करवाई l
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया तीसरे दिन चार मैच खेले गए पहला मैच पर्सनल और कमर्शियल के बीच खेला गया जिसे पर्सनल ने 9 विकेट से जीत लिया जेम्स विलियमसन मैन ऑफ द मैच रहे l
दूसरा मैच इंजीनियरिंग और दाहोद वर्कशॉप के बीच खेला गया जिसे इंजीनियरिंग ने 6 विकेट से जीता l
डायमंड मैन ऑफ़ द मैच रहे l
तीसरा मैच इलेक्ट्रिकल और आरपीएफ के बीच खेला गया जिसे इलेक्ट्रिकल ने 42 रनों से जीत लिया l नरेंद्र चौहान मेन ऑफ द मेच रहे l
चौथा मैच जीआरपी और टी.आर.ओ के बीच खेला गया, जिसे जीआरपी ने 8 विकेट से जीत लिया । अभिषेक पांडे मैन ऑफ द मैच रहे ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल राठौर, सहायक मंडल मंत्री महेंद्र सिंह गौतम व योगेश पाल, सीडब्ल्यूसी महेंद्र राठौर व गौरव संत,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान,शाखा सचिव गौरव ठाकुर, रणधीर सिंह गुर्जर, दीपक गुप्ता,संजय कुमार, मनोज खरे, आशाराम मीणा, कुंदन सोनर,इमरान खान, अशोक टंडन, शेखर राव, अश्विन अलेक्जेंडर, चांद खान सहित अन्य मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






